Shah Rukh Khan On Ranbir Kapoor Debut: बॉलीवुड से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी लाडली सुहाना खान के साथ अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'द किंग' को लेकर खबरों में बने हुए हैं, जिसका डायरेक्शन सुजॉय घोष कर रहे हैं. वहीं, उनके फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और फिल्म के बारे में और ज्यादा जानकारी का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसमें शाहरुख एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रणबीर कपूर के डेब्यू पर बात करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, उनका ये वीडियो सालों पुराना है, लेकिन इस समय रेडिट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण भी बैठी नजर आ रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख को कहते सुना जा सकता है कि आम तौर पर कॉम्पिटिशन किसी ऐसी चीज से होती है जो आपसे बड़ी हो. 



2007 में 'सांवरिया' से रणबीर ने किया था डेब्यू 


वीडियो में शाहरुख कहते हैं, 'मुझे ऐसा करने की जरूरत नहीं है. मेरा मानना ​​है कि मेरी फिल्म सबसे बड़ी है और मैं सिर्फ उसी से कॉम्पिटिशन करूंगा जो मुझसे तेज दौड़ सके, मुझसे ज़्यादा उछले, मुझसे ज़्यादा हंसे या मुझसे बेहतर चिल्लाए. मैं हर सुबह उठता हूं और कहता हूं कि नहीं, मेरी फिल्म ऐसा करती है. इसलिए, उस फिल्म का मजाक उड़ाने से कोई कॉम्पिटिशन नहीं होगी. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं, उन्हें इसकी जरूरत होगी'. बता दें, संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी.