Superstar Struggle Story: आज इंडस्ट्री में अपने नाम का डंका बजाने वालीं इन सुपरस्टार एक्ट्रेस ने अपने करियर के शुरुआती दौर में कभी स्टूडियो के फर्श पर पोछा लगाने और उल्टी तक साफ करने का काम किया है. आइए, यहां जानते हैं आखिर वह सुपरस्टार एक्ट्रेस कौन हैं.
Trending Photos
Raveena Tandon Struggle Story: अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, मिथुन चक्रवर्ती समेत फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर्स हुए हैं जिन्हें फर्श से अर्श की ऊंचाई मिली है. लेकिन आज हम एक ऐसी फीमेल सुपरस्टार की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में खूब स्ट्रगल किया. स्टूडियो में पोछा लगाने से लेकर उल्टी साफ करने तक का भी काम किया...लेकिन आज वही एक्ट्रेस अपनी अदाकारी के लिए इतनी मशहूर हैं कि हर कोई उनकी तारीफों में पुल बांधता है. जी हां...हम बात कर रहे हैं 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) के बारे में.
स्टूडियो में पोछा मारने और उल्टी साफ करने का किया काम!
फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वालीं रवीना टंडन (Raveena Tandon News) ने द टाइम्स ऑफ इंडिया को एक पुराने इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के बारे में बताया था. इंटरव्यू में एक्ट्रेस से पूछा गया था कि क्या उन्होंने पोछा मारने और उल्टी साफ करने से शुरूआत की थी. जिसपर रवीना टंडन ने कहा था- 'हां ये सच है, मैंने स्टूडियो में सफाई का काम करके करियर शुरू किया था. मेरा काम बाथरूम और स्टूडियो की जमीन से उल्टी साफ करना था. और मैंने प्रहलाद कक्कड़ को शायद 10वीं क्लास से निकलने के बाद असिस्ट किया थथा. तब लोग मुझे कहते थे कैमरे के पीछे क्या कर रही हो. तुम्हें आगे होना चाहिए.'
कभी नहीं सोचा था बनेंगी एक्ट्रेस!
रवीना टंडन (Raveena Tandon Interview) ने आगे अपने इंटरव्यू में बताया था- 'मैं तब कहती थी नहीं, नहीं मैं, वो भी एक्ट्रेस? कभी नहीं. तो मैं आज इस इंडस्ट्री में डिफॉल्ट से हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक्ट्रेस बनूंगी.'
कई फिल्मों से रिप्लेस हुईं रवीना टंडन!
रवीना टंडन (Raveena Tandon Movies) ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कई फिल्मों से रिप्लेस होने का किस्सा बताया था. रवीना का कहना था- 'मैं शुरुआत में इसलिए रिप्लेस हो गई हैं क्योंकि एक लड़की मुझे पसंद नहीं करती थी, वो मुझे लेकर इनसिक्योरी थी. वह हीरो को डेट कर रही थी और तब उसने फोर्स करके मुझे रिप्लेस करा दिया क्योंकि हम हिट जोड़ी थे. उसने दूसरी हीरोइनों से रिप्लेस करने के लिए फोर्स किया था. तो ऐसे मैंने 1-2 फिल्में खो दीं.'
रवीना टंडन को मिल चुका है पद्मश्री
रवीना टंडन (Raveena Tandon Awards) आज इंडस्ट्री की टॉप टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. रवीना को फिल्म इंडस्ट्री में अपना शानदार योगदान देने के लिए पद्मश्री अवॉर्ड भी मिल चुका है. एक्ट्रेस ने 3 दशकों में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिसमें 'सट्टा', 'दामन' और 'अंदाज अपना-अपना' जैसी कई हिट फिल्में शामिल हैं.
इन सेलेब्स के प्यार के आड़े नहीं आई धर्म की दीवार, किसी की परवाह किए बिना थामा अपने साथी का हाथ