Govinda Marriage: क्यों शादी के बाद भी Govinda ने छिपाया था Sunita के साथ अपना रिश्ता, ये थी वजह
Govinda Marriage: सुपरस्टार गोविंदा के लटके-झटको से लेकर उनकी अदाकारी तक, आज भी लोग एक्टर के दीवाने हैं. एक वक्त था जब वो फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बिज़ी एक्टर्स में से एक थे.
When Govinda Hide his Marriage: हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर गोविंदा (Govinda) ने 90 के दशक में अपनी अदाकारी और डांस के ज़रिए करोड़ों लोगों के दिलों पर राज किया. 90 के दशक में गोविंदा (Govinda) की कॉमिक टाइमिंग और शानदार डांसिंग स्टाइल ने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा. अपने दौर में गोविंदा ने एक के बाद एक बड़ी फिल्में साइन कर रहे थे. वो अकेले ऐसे एक्टर थे जो तीनों खानों पर भारी पड़ जाया करते थे. हालांकि, ना तो गोविंदा के पास शाहरुख खान (Shahrukh Khan) जैसा रोमांस करने का तरीका था और न ही सलमान खान (Salman Khan) जैसी बॉडी. इसके अलावा न ही उनके पास आमिर खान (Aamir Khan) जैसा चॉकलेटी फेस था. लेकिन फिर भी गोविंदा (Govinda) फैंस के फेवरेट हुआ करते थे.
गोविंदा के पिता भी थे एक्टर
वैसे कम ही लोग जानते हैं कि गोविंदा (Govinda) के पिता भी एक एक्टर थे. गोविंदा की मां निर्मला देवी शास्त्रीय संगीत गाया करती थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक फिल्म की वजह से गोविंदा के पिता को काफी नुकसान हुआ और इसी वजह से वो अपना बंगला बेचकर विरार में आकर रहने लगे. कॉमर्स में ग्रेजुएशन के बाद गोविंदा ने नौकरी ढूंढना शुरू कर दिया लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिली.
एक एड ने बदल दी गोविंदा की किस्मत
फिर गोविंदा (Govinda) को एलविन नाम की कंपनी का ऐड मिला. इस एड के बाद गोविंदा की किस्मत बदली और उन्हें फिल्म 'तन- बदन' में हीरो बनने का मौका मिला. इस फिल्म के बाद गोविंदा फिल्म 'लव 86' में दिखाई दिए और स्टार बन गए. गोविंदा आम जनता के साथ-साथ फिल्म मेकर्स के भी पसंदीदा हीरो बन गए. खैर ये तो रही गोविंदा की रील लाइफ लेकिन उनकी रीयल लाइफ भी कम दिलचस्प नहीं रही. गोविंदा ने अपने करियर की शुरूआत में ही सुनीता आहूजा से शादी कर ली थी. लेकिन एक्टर ने लगभग एक साल तक अपनी शादी को सबसे छिपा कर रखा.
गोविंदा ने इस वजह से छिपाई अपनी शादी की खबर
गोविंदा (Govinda) ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में बात करते हुए बताया था कि, उन्होंने शुरू में अपनी शादी की बात छिपाकर रखी थी क्योंकि, उनके दोस्तों ने उन्हें ऐसा करने की सलाह दी थी ताकी गोविंदा की पॉपुलैरिटी पर इसका असर न पड़े. गोविंदा को भी ये डर था कि कहीं उनकी शादी की बात से एक्टर की फीमेल फैन फॉलोइंग कम न हो जाए.
यह भी पढ़ें-
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें