Ranbir Kapoor: रणबीर ने Virat Kohli की बायोपिक पर कही बड़ी बात, बताया कौन निभा सकता है रोल
Virat Kohli: विराट कोहली का बल्ला वर्ल्ड कप (World Cup Cricket) में जमकर चल रहा है. वह छाए हुए हैं. इधर बीते कुछ समय में उनकी बायोपिक की बातें भी आई हैं. वर्ल्ड कप सेमीफाइल मैच देखने पहुंचे रणबीर कपूर से भी इस बायोपिक पर सवाल हुआ था. उन्होंने इसका बहुत रोचक जवाब दिया...
World Cup Semi Final: मुंबई (Mumbai) में बुधवार को खेले गए भारत-न्यूजीलैंड विश्व कप 2023 सेमीफाइनल में मशहूर हस्तियों की भीड़ जुटी. रजनीकांत पहले ही मुंबई पहुंच चुके थे. ब्रिटेन के स्टार दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम और नीता अंबानी से लेकर तमाम बॉलीवुड सितारे भी वानखेड़े स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे थे. इन्हीं में रणबीर कपूर भी शामिल थे, जो दिसंबर में रिलीज होने वाली अपनी फिल्म एनिमल (Film Animal) को प्रमोट करने आए थे. रणबीर नीले सूट में आकर्षक लग रहे थे और उन्हें पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के साथ कॉमेंट्री बॉक्स में बातचीत करते भी देखा गया. मैच में भारत ने शानदार जीत हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया. जिस वक्त रणबीर मैच में फिल्म प्रमोट कर रहे थे, तब विराट कोहली वन डे में अपना 50वां शतक लगा रहे थे.
पसंदीदा क्रिकेटर
स्टार स्पोर्ट्स के मुताबिक, मैच के दौरान बातचीत में रणबीर कपूर से पूछा गया कि क्या वह बायोपिक में विराट कोहली (Virat Kohli Biopic) की भूमिका निभाने में दिलचस्पी लेंगेॽ इसके जवाब में रणबीर ने रोचक जवाब दिया. रणबीर ने कहा कि अगर विराट कोहली पर बायोपिक बनती है तो खुद विराट को अपना किरदार निभाना चाहिए क्योंकि वह कई एक्टर्स से बेहतर दिखते हैं और फिटनेस (Virat Kohli Fitness) के मामले में भी वह जबर्दस्त हैं. रणबीर ने विराट को अपना पसंदीदा क्रिकेटर भी बताया और 2011 विश्व कप फाइनल (World Cup Final) को याद करते हुए कहा कि मैंने 2011 में वानखेड़े में एमएस धोनी को वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाते हुए देखा था. उम्मीद है कि भारत फाइनल में जीत के साथ फिर से चैंपियन बनेगा.
हद की बात
इस बातचीत में रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म का प्रमोशन भी किया. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की तुलना अपनी फिल्म जानवर से की. जब स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर ने रणबीर से फिल्म के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि एनिमल 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है. यह एक क्राइम ड्रामा है, लेकिन कहानी फैमिली की है. उन्होंने कहा कि फिल्म में मेरा किरदार अपने परिवार की रक्षा के लिए ठीक वैसे ही किसी भी हद तक जाता है, जैसे हमारी टीम कप जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. जानवर में रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी अहम भूमिकाओं में हैं.