KGF स्टार यश की फिल्म `टॉक्सिक` विवादों में, इस भयंकर बवाल के बाद दर्ज हुई FIR
सुपरस्टार यश इन दिनों `टॉक्सिक` फिल्म को लेकर बिजी चल रहे हैं. उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर ताबड़तोड़ तैयारी शुरू कर दी है. मगर इस बीच फिल्म को लेकर विवाद सामने आया है जहां एफआईआर भी दर्ज हुई है. चलिए बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है.
केजीएफ सुपरस्टार यश इन दिनों 'टॉक्सिक' फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. वह इसकी शूटिंग कर रहे हैं. मगर ये फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है और इसे लेकर मामला भी दर्ज हुआ है. दरअसल कर्नाटक वन विभाग ने 'टॉक्सिक' की शूटिंग के लिए बेंगलुरु में सैकड़ों पेड़ों को काटने की घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज हुई है.
अदालत से सहमति मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर में केवीएन प्रोडक्शंस, केनरा बैंक के महाप्रबंधक और एचएमटी के महाप्रबंधक को आरोपी बनाया गया है. इससे पहले, कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खांडरे ने कहा कि फिल्म सुपरस्टार यश अभिनीत 'टॉक्सिक' की शूटिंग के लिए बेंगलुरु में एचएमटी की जमीन पर पेड़ों की कटाई के संबंध में कार्रवाई शुरू की जाएगी. मंत्री खांडरे ने कहा, “फिल्म 'टॉक्सिक' की शूटिंग के लिए एचएमटी के कब्जे वाली वन भूमि पर सैकड़ों पेड़ों की अवैध कटाई ने गंभीर चिंता पैदा कर दी है.”
कार्रवाई की मांग
उन्होंने कहा कि सैटेलाइट इमेज से यह अवैध काम साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. खांडरे ने कहा, “मैंने आज निरीक्षण के लिए मौके का दौरा किया. मैंने निर्देश दिया है कि इस अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.”
कही ये बात
खांडरे ने बताया कि टॉक्सिक' फिल्म की शूटिंग चल रही है. मैंने व्यक्तिगत रूप से मौके का निरीक्षण किया है. वहां की पूरी तस्वीर बदल गई है और हवाई सर्वेक्षण की तस्वीरों से इसकी पुष्टि हुई है. मैं बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) को कार्रवाई की मांग करते हुए एक पत्र लिख रहा हूं. वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने का प्रावधान है. हमें सभी विवरण मिल गए हैं. उन्होंने कहा कि विभाग ने प्रारंभिक जानकारी भी प्रदान की है.
इस पर कुमारस्वामी ने किया रिएक्ट
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा कि कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खांडरे ने सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई हिंदुस्तान मशीन टूल्स (एचएमटी) की भूमि पर अतिक्रमण किया है. कुमारस्वामी ने कहा, "मैं जल्द ही सभी चीजों के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करूंगा. ईश्वर खांडरे ने एचएमटी परिसर में अतिक्रमण किया है. अदालत में कानूनी विवाद चल रहा है और हम फैसले का इंतजार कर रहे हैं. हम प्रचार के लिए नहीं, बल्कि कानूनी तरीकों से यह लड़ाई लड़ेंगे."
करीना कपूर का जुड़ा था नाम
बता दें 'टॉक्सिक' का दिसबंर 2023 में अनाउंस हुई थी. शुरुआत में इसे लेकर कहा जा रहा था कि करीना कपूर इसमें कास्ट होंगी लेकिन अभी तक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है.
एजेंसी: इनपुट
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.