Advertisement
trendingPhotos2506047
photoDetails1hindi

दुनिया की 5 सबसे महंगी फिल्में, जिसे बनाने में लगा दिए अरबों रुपये, लिस्ट में नहीं है बॉलीवुड की एक भी मूवी

World Most Expensive Movies: दुनिया में 5 फिल्में ऐसी हैं जिन्हें बनाने के लिए मेकर्स के अरबों रुपये लग गए थे. इतना पैसा कि 7 पुश्तें बैठकर खातीं. इन पांचों फिल्मों का ही सिनेमा जगत में खूब नाम है. मगर हैरानी ये है कि इसमें बॉलीवुड की एक भी फिल्म नही हैं. चलिए बताते हैं लिस्ट.

वर्ल्ड बेस्ट 5 फिल्में: बजट इतना कि होश उड़ जाएंगे

1/6
वर्ल्ड बेस्ट 5 फिल्में: बजट इतना कि होश उड़ जाएंगे

अगर आप सिनेमा में रुचि रखते हैं और फिल्मों से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद करते हैं तो आज हम लाए हैं फिल्मों के बजट से जुड़ी जानकारी. दुनिया की उन 5 फिल्मों की बात होगी, जिनका बजट सबसे ज्यादा रहा है. कई रिपोर्ट्स में इन फिल्मों के बजट और प्रोडक्शन पर हुए खर्चे के बाद ये तय हुआ है कि ये 5 फिल्में दुनिया में सबसे महंगी रही. लेकिन ये पाचों इतनी खास थी कि रिलीज के बाद इनका परचम भी लहराया था. मगर इस लिस्ट में बॉलीवुड की फिल्म दूर दूर तक नहीं है.

ये है दुनिया की सबसे महंगी फिल्म, जिसका बजट था सबसे ज्यादा

2/6
ये है दुनिया की सबसे महंगी फिल्म, जिसका बजट था सबसे ज्यादा

Cosmopolitan की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे महंगी फिल्म स्टार वॉर्स फ्रेंचाइजी की फिल्म है. जिसके लिए मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया. तो नंबर वन फिल्म की बात करें तो दुनिया की सबसे ज्यादा महंगी फिल्म 'स्टार वार्स: द फोर्स अवेकेंस' है जो कि साल 2015 में रिलीज हुई थी. जॉर्ज लुकास की इस फिल्म को बनाने में 447 मिलियन डॉलर यानी 37.71 अरब रुपये का खर्चा हुआ था. 

दूसरी सबसे महंगी फिल्म- जुरासिक वर्ल्ड

3/6
दूसरी सबसे महंगी फिल्म- जुरासिक वर्ल्ड

दूसरे नंबर पर दुनिया की सबसे मंहगी फिल्म है हॉलीवुड की 'जुरासिक वर्ल्ड: फॉलन किंगडम', जो कि साल 2018 में रिलीज हुई थी. ये एक साइंस फिक्शन फिल्म थी जिसमें क्रिस प्रैट, ब्राइस डलास, राफे स्पाल और टोबी जोन्स जैसे स्टार्स नजर आए थे. जुरासिक वर्ल्ड फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म को बनाने में मेकर्स का 432 मिलियन डॉलर यानी 36.44 अरब रुपये का खर्चा हुआ था.

लुकास फिल्म्स की 'स्टार वार्स: द राइज ऑफ स्काईवॉकर'

4/6
लुकास फिल्म्स की 'स्टार वार्स: द राइज ऑफ स्काईवॉकर'

दुनिया की तीसरी सबसे महंगी फिल्म भी स्टार वॉर्स की है. जो कि साल 2019 में आई थी. लुकास फिल्म्स की 'स्टार वार्स: द राइज ऑफ स्काईवॉकर' को बनाने के लिए मेकर्स ने 416 मिलियन डॉलर (35.09 अरब रुपये) खर्च किए थे.

 

अरबों रुपये में तैयार हुई ये फिल्में

5/6
अरबों रुपये में तैयार हुई ये फिल्में

दुनिया की चौथी सबसे महंगी फिल्म है एक्शन ड्रामा Fast X. साल 2023 में रिलीज हुई अमेरिकी एक्शन फिल्म को लुइस लेटरियर ने डायरेक्टर किया था ये फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रैंचाइजी की दसवीं किश्त है जिसमें विन डीजल दिखे थे. इस फिल्म को बनाने में 379 मिलियन डॉलर यानी 31.97 अरब रुपये खर्च किए गए थे.

5 सबसे महंगी मूवीज

6/6
5 सबसे महंगी मूवीज

पाचंवी सबसे महंगी फिल्म जॉनी डेप की 'पायरेट्स ऑफ द कैरेबियन: ऑन स्ट्रेंजर टाइड्स' है. साल 2011 में आई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो तूफानी कमाई की ही थी लेकिन मेकर्स ने भी इसे बनाने में अच्छा खासा बजट फूंक दिया था. ये फिल्म $379 मिलियन (31.97 अरब रुपये) खर्च करके तैयार हुई थी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़