Jay-Z and Diddy Rape Case: अलाबामा की एक महिला, जिन्होंने आरोप लगाया है कि Jay-Z और Sean 'Diddy' Combs ने 13 साल की उम्र में उनके साथ बलात्कार किया था, अपने मुकदमे में गुमनाम रूप से आगे बढ़ सकती हैं. गुरुवार को जज अनालिसा टोरेस ने यह आदेश दिया. जज ने Jay-Z के वकील को कड़ी फटकार लगाई और उनके व्यवहार को अनुचित बताया. जज ने कहा कि महिला शुरुआत में गुमनाम रह सकती हैं, लेकिन अगर मामला आगे बढ़ता है, तो उन्हें अपनी पहचान उजागर करनी पड़ सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे बचाव पक्ष को मुकदमे की तैयारी के लिए जरूरी तथ्य मिल सकेंगे। जज अनालिसा टोरेस ने आगे कहा कि इस मामले में पब्लिक इंटरेस्ट भी बहुत ज्यादा है. कॉम्ब्स न्यूयॉर्क में सेक्स ट्रैफिकिंग के आरोपों पर जेल में हैं. उनके खिलाफ कई यौन उत्पीड़न के मामले भी हैं. इन मामलों में से कई वकील टोनी बुजबी ने दर्ज किए हैं, जिनका दावा है कि वे 150 से ज्यादा लोगों का रिप्रेजेंट कर रहे हैं, जिन्होंने कॉम्ब्स पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. आरोप है कि ये घटनाएं ड्रग-मिश्रित ड्रिंक्स के बाद पार्टियों में हुईं.


कॉम्ब्स ने आरोपों को बताया झूठा 


कॉम्ब्स के वकीलों ने इन मामलों को झूठा बताया है. वहीं, Jay-Z ने इन आरोपों को ब्लैकमेल बताते हुए खारिज किया. महिला ने Jane Doe नाम से केस फाइल किया है. उनका कहना है कि 2000 में वे रोचेस्टर में रहती थीं और MTV म्यूजिक अवॉर्ड्स की पार्टी में ले जाई गईं, जहां उन पर हमला हुआ. Jay-Z के वकील एलेक्स स्पायरो ने जज से Jay-Z का नाम मामले से हटाने की अपील की. उन्होंने महिला के NBC-TV पर की गई इंटरव्यू का हवाला देते हुए आरोपों को गलत बताया.


'पुष्पाराज' ने तोड़ा 'बाहुबली' का रिकॉर्ड, 22वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कायम रहा कब्जा; क्या 'दंगल' को दे पाएगी मात?


जज ने सुनाया फैसला


उनका कहना है कि महिला के बयान में विरोधाभास हैं, जैसे कि उस जगह पर जंबोट्रॉन होना, जो हकीकत में नहीं था. जज टोरेस ने कहा कि स्पायरो की भाषा और लगातार शिकायतें न्याय प्रक्रिया को नुकसान पहुंचा रही हैं. उन्होंने वकील से संयम बरतने को कहा. बता दें, सीन 'डिडी' कॉम्ब्स और Jay-Z पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाया है. वकील टोनी बुजबी ने अक्टूबर 2024 में एक मुकदमा दायर किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि 2000 में सीन 'डिडी' कॉम्ब्स और Jay-Z ने मिलकर एक 13 साल की लड़की के साथ बलात्कार किया.


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.