हॉलीवुड सुपरस्टार ब्रैड पिट के फैंस के लिए खुशखबरी, `बुलेट ट्रेन` में आएंगे नजर
सूत्रों के मुताबिक, पिट अमेरिकी हिटमैन लेडीबग की भूमिका निभाएंगे.
नई दिल्ली: हॉलीवुड सुपरस्टार ब्रैड पिट (Brad Pitt) फिल्मकार डेविड लीच की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बुलेट ट्रेन (Bullet train)' में नजर आएंगे.
'हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम' के मुताबिक, लोकिप्रय जापानी किताब 'मारिया बीटल' की कहानी पर आधारित 'बुलेट ट्रेन' परस्पर विरोधी उद्देश्यों वाले हत्यारों के एक समूह के बारे में है, जो टोक्यो में एक ट्रेन में सवार होते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, पिट अमेरिकी हिटमैन लेडीबग की भूमिका निभाएंगे.
फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू किए जाने की योजना है.
पिट ने इस साल 'वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड' में बेहतरीन अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का ऑस्कर जीता है.