Lady Gaga ने पहना ऐसा अनोखा मास्क, खूबियां जानकर रह जाएंगे हैरान
Advertisement
trendingNow1706212

Lady Gaga ने पहना ऐसा अनोखा मास्क, खूबियां जानकर रह जाएंगे हैरान

'मास्क गेम' चैलेंज शुरू करने वाली लेडी गागा (Lady Gaga) अपने अनोखे मास्क को लेकर चर्चा में हैं.

Lady Gaga ने पहना ऐसा अनोखा मास्क, खूबियां जानकर रह जाएंगे हैरान

वॉशिंगटन: 'मास्क गेम' चैलेंज शुरू करने वाली लेडी गागा (Lady Gaga) अपने अनोखे मास्क को लेकर चर्चा में हैं. उन्‍होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फॉलोअर्स को एक खास थीम वाले मास्क की झलक दिखाई है. 

  1. लेडी गागा ने पहना थीम बेस्‍ड मास्‍क 
  2. मास्‍क की थीम उनके नए एलबम 'Chromatica' पर आधारित है 
  3. मास्‍क में चांदी की चेन भी लगी है
  4.  

'रेन ऑन मी' सिंगर ने चमकदार काले और गुलाबी कलर का फेस मास्‍क पहना है, जिसमें स्पाइक्स हैं और चांदी की चेन भी लगी है.

ये मास्‍क गागा के इस साल आए एक नए एल्बम 'Chromatica' की थीम पर बनाया गया है. 

यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश ने कराया अपना कोरोना टेस्ट, कल आ सकती है जांच रिपोर्ट

गागा ने इंस्टाग्राम पर अपने 'Chromatica' थीम वाले मास्‍क के साथ एक सेल्फी साझा की और लिखा, 'अपने जैसे बनो, लेकिन मास्‍क जरूर पहनो! मैं अपने आप पर, कम्‍युनिटी पर और इस प्‍लेनेट के प्रति दयालु होने में विश्वास करती हूं.' 

 

इसके साथ ही सिंगर ने अपने कुछ दोस्तों को भी mask game के लिए चैलेंज किया है, जिसमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, मिशेल ओबामा, ओपरा विन्फ्रे, एरियाना ग्रांडे और टोनी बेनेट शामिल हैं. गागा ने इन सभी को अपना मास्‍क दिखाने का चैलेंज दिया. 

इसके बाद अमेरिकी गायक टोनी बेनेट ने तत्‍काल ये चुनौती स्‍वीकार की और इंस्टाग्राम पर एक बड़ा सफ़ेद मास्‍क पहने हुए एक सेल्फी पोस्ट की. उन्‍होंने इस फोटो को कैप्‍शन दिया,  'अपने सभी प्रियजनों के लिए, घर पर भी और बाहर भी मास्‍क पहनें.  @katiecouric @alecbaldwininsta @rachaelray' 

बता दें कि दुनिया में कोविड ​​-19 के प्रकोप के बाद से `क्योर` गायिका अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का उपयोग लोगों में कोरोना से बचने के उपायों के प्रति जागरूकता फैलाने में कर रहीं हैं. 

Trending news