Harry Potter परिवार को एक और झटका! `Hagrid` के बाद अहम भूमिका निभाने वाले इस एक्टर का निधन
Harry Potter के फैन्स और कास्ट मेम्बर्स के लिए एक बेहद बुरी खबर है. `हैग्रिड` (Hagrid) का किरदार निभाने वाले एक्टर रॉबी कॉल्ट्रेन (Robbie Coltrane) के निधन के बाद अब सीरीज में अहम भूमिका निभाने वाले एक और एक्टर ने दम तोड़ दिया है..
Leslie Phillips Death Voice of Harry Potter The Sorting Hat: हैरी पॉटर (Harry Potter) जेके रोलिंग (JK Rowling) की एक ऐसी बुक सीरीज है जिसके दुनियाभर में लोग दीवाने हैं. इस सीरीज की किताबों और फिल्मों का अलग क्रेज है और इसके फैनडम का कोई मुकाबला नहीं है. कुछ समय पहले, हैरी पॉटर के सभी फैन्स को यह दुखद खबर मिली थी कि फिल्म सीरीज में 'हैग्रिड' (Hagrid) का किरदार निभाने वाले एक्टर 'रॉबी कॉल्ट्रेन' (Robbie Coltrane) गुजर गए हैं. इस खबर का दुख अभी भी मनाया जा रहा है और अब एक और बुरी खबर सामने आई है. इस लोकप्रिय फैंटेसी सीरीज में अहम भूमिका निभाने वाले एक और एक्टर की डेथ हो गई है..
'Hagrid' के बाद इस एक्टर का हुआ निधन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रॉबी कॉल्ट्रेन (Robbie Coltrane) के निधन के बाद अब हैरी पॉटर परिवार के एक और कलाकार का निधन हो गया है. जिस एक्टर की हम यहां बात कर रहे हैं उनका नाम लेस्ली फिलिप्स (Leslie Phillips) है. 98 की उम्र में लेसली ने दुनिया से आंखें मूंद ली हैं; बता दें कि लेस्ली काफी समय से बीमार चल रहे थे.
Harry Potter सीरीज में निभाते थे अहम भूमिका
अगर आप सोच रहे हैं कि लेस्ली फिलिप्स (Leslie Philips) हैरी पॉटर सीरीज (Harry Potter Series) में क्या भूमिका निभाते थे तो आपको बता दें कि शो के मेन कैरेक्टर हैरी पॉटर की जो हैट थी, 'द सॉर्टिंग हैट' (The Sorting Hat), उसकी आवाज देने वाले एक्टर लेस्ली फिलिप्स ही थे. 1924 में लेस्ली का जन्म हुआ था और उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों, टीवी शोज और रेडियो सीरीज में काम किया है.
बता दें कि हैरी पॉटर से ज्यादा, लेस्ली फिलिप्स (Leslie Philips) को 'कैरी ऑन' (Carry On) फिल्म्स के लिए जाना जाता है. इस फिल्म में लेस्ली के कैची फ्रेज आज भी लोगों की जुबान पर हैं. लेस्ली की डेथ को एक्टर के एजेंट ने कन्फर्म किया है और बताया है कि लेस्ली सोते में ही गुजर गए थे. लेस्ली की पत्नी ने एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि उन्होंने एक कमाल के पति को खोया और जनता ने एक शानदार शोमैन को खो दिया है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.