हॉलीवुड पर्सनैलिटी जॉनी डेप के नाम पर फ्रॉड हो रहा था. जब ये बात उन्हें पता चली तो उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को चेताया. साथ ही पूरी बात भी बताई. उन्होंने साफ साफ कहा कि उनके नाम पर कुछ लोग पैसे मांग रहे हैं और धोखाधड़ी कर रहे हैं.
Trending Photos
हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप के नाम पर जालसाजी हो रही थी. जब ये साजिश एक्टर के कानों तक पहुंची तो उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर अपने प्रशंसकों को चेताया. उन्होंने बताया कि उनके नाम और फेक सोशल मीडिया और ईमेल अकाउंट के नाम पर जालसाजी की जा रही है.
जॉनी डेप ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "सभी को नए साल की शुभकामनाएं, दुख की बात है और मुझे पता चला है कि ऑनलाइन जालसाज मेरे प्रशंसकों और फॉलोअर्स को मेरे नाम का इस्तेमाल कर उन्हें निशाना बना रहे हैं. अपनी रणनीति के तहत, वे मेरे और मेरी टीम के सदस्यों के नाम पर कई भ्रामक सोशल मीडिया और ईमेल अकाउंट बना चुके हैं.“
जॉनी डेप ने क्या कहा
एक्टर ने अलर्ट करते हुए लिखा, "हम इन अवैध योजनाओं से निपटने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं. आज, एआई मेरे चेहरे और आवाज का भ्रम पैदा कर सकता है. जालसाज मेरे असली रूप और आवाज की तरह दिख सकते हैं. लेकिन, न तो मैं और न ही मेरी टीम आपसे पैसे या आपकी व्यक्तिगत जानकारी मांगेगी.“
फैंस को किया आगाह
फोटो-शेयरिंग ऐप पर अभिनेता के 28 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उन्होंने कहा, "मैं किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ईमेल के जरिए या चैट-बेस्ड प्लेटफॉर्म के जरिए प्रशंसकों से सीधे बातचीत नहीं करता."
फ्रॉड के बारे में बताया
अभिनेता ने आगे बताया, "मैं एक्स, स्नैपचैट या डिस्कॉर्ड या पर नहीं हूं. मैं पेड मीटिंग, फोन कॉल, क्लब मेंबरशिप या फैन कार्ड ऑफर नहीं करता. अगर आपसे कभी भी इन चीजों के लिए पैसे मांगे जाते हैं, तो यह फ्रॉड है."
गोल्डन ग्लोब विजेता ने अपने करियर की शुरुआत एक संगीतकार के रूप में की थी. उन्होंने 1984 में हॉरर फिल्म 'ए नाइटमेयर ऑन एल्म स्ट्रीट' से फीचर फिल्म के साथ डेब्यू किया थाय इसके बाद वह 1986 में आई 'प्लाटून' में दिखाई दिए थे.
जॉनी डेप की फिल्में
'एडवर्ड सिजरहैंड्स', 'एड वुड', 'स्लीपी हॉलो', 'चार्ली एंड द चॉकलेट फैक्ट्री', 'स्वीनी टॉड: द डेमन बार्बर ऑफ फ्लीट स्ट्रीट' और 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' फ्रेंचाइजी जैसी सफल फिल्मों में में काम कर चुके हैं.
एजेंसी: इनपुट
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.