नई दिल्ली: एक ब्रिटिश एक्ट्रेस, मॉडल, रेडियो जोकी, लेखक, एक्टिविस्ट और बॉडी पॉजिटिविटी एडवोकेट जमीला जमील (Jameela Jamil) ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना दर्द साझा किया है. एक्ट्रेस ने अपने 3 मिलियन फॉलोअर्स के नाम एक लंबा संदेश लिखा. इसमें उन्होंने बताया कि हर बार जब वे किसान आंदोलन के समर्थन में कुछ भी बोल रही हैं तो उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं उन्हें हत्या और रेप की धमकियां मिल रही हैं. 


किसानों के अधिकारों के लिए जमीला ने की अवाज बुलंद


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने नोट में जमीला (Jameela Jamil) ने यह सुनिश्चित किया कि वे किसानों के अधिकारों के लिए लड़ रही हैं. साथ ही बयाता कि वे एकजुटता से खड़ी हैं. इसमें उन्होंने लिखा कि लोग पुरुषों पर भी क्या इतना ही दबाव बनाते है, जितना महिलाओं पर. उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं की तुलना में पुरुषों के ऊपर कोई ऐसी मुद्दा उठाने पर कम दबाव बनाया जाता है.  


किसानों का पक्ष ले रही हैं जमीला


जमीला जमील (Jameela Jamil) ने अपने संदेश में लिखा, 'मैं बीते कुछ महीनों में बार-बार भारत में आंदोलन कर रहे किसानों के पक्ष में बोलती रही हूं और मैं वहां घट रही बातों के बारे में भी बात कर रही हूं. जब भी मैं ये मुद्दा उठाती हूं मुझे हत्या और रेप की धमकियां मिल रही हैं.'


जमीला ने कहा- मैं भी एक इंसान हूं


इसी नोट में जमीला जमील (Jameela Jamil) ने आगे लिखा, 'जब आप मुझे संदेश भेज के दबाव बना रहे हैं तो एक बात ध्यान में रखिए कि मैं भी एक इंसान हूं और मेरी भी बरदाश करने की एक सीमा है. मैं भारत में प्रोटेस्ट कर रहे किसानों और लोगों के साथ हूं, जो अपने अधिकारों के लिए एक लड़ाई लड़ रहे हैं.'


 



जमीला ने की ये अपील


जमीला जमील (Jameela Jamil) ने इसके साथ ही कहा, 'मैं उम्मीद करती हूं आप पुरुषों को भी ऐसे मुद्दे पर बोलने पर कटघरे में खड़ा करते होंगे, जहां तक मैंने देखा है, जनता की आंखों में पुरुषों पर महिलाओं की तुलना में कम हमले होते हैं. अंत में इसे पढ़ रहे हर व्यक्ति से मैं यही कहना चाहती हूं, जो मैंने पहले भी कई बार कहा है, कृपया जो घट रहा है उसके बारे में पढ़ें.'


इन किरादारों से जमीला को मिली पहचान


साल 2016 में जमीला (Jameela Jamil) अमेरिका से स्थानांतरित हुई थीं. कॉमेडी सीरीज 'द गुड प्लेस' में वे अपने किरदार के लिए जानी जाती हैं. इस सीरीज में उन्होंने तहानी अल-जमील का किरदार निभाया था. वहीं वे 'द मिसरी' गेम शो में होस्ट रही हैं. इसके साथ ही वे एक रियालिटी शो की जज भी रही हैं, ऐसे ही कई और किरदारों के लिए जमीला जमील को जाना जाता है. फिलहाल इन दिनों वे किसान आंदोलन का समर्थन कर रही हैं. 


ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस के घर से की 70 करोड़ की चोरी, अब किताब लिख खुद सुना रहा लूट की कहानी


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें


VIDEO