Johnny Depp Ex-Wife Amber Heard Pregnant: 38 साल की हॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस एंबर हर्ड काफी समय से इंडस्ट्री से लेकर सुर्खियों से गायब सी हैं. लेकिन इसी बीच उनको लेकर एक खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि वो दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. एक्ट्रेस पहले से तीन साल की बेटी ऊनाह पेज की मां हैं और अब दूसरी बार मां बनने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. 'एक्वामैन' एक्ट्रेस काफी समय से हॉलीवुड एक्टर और उनके एक्स हसबैंड जॉनी डेप के साथ कानून विवाद को लेकर सुर्खियों में रही थीं, जिसके बाद अब वे स्पेन में रह रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उनके स्पोकपर्सन ने PEOPLE को बताया कि एंबर हर्ड और उनकी बेटी इस खबर से बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा, 'अभी प्रेग्नेंसी का शुरुआती दौर है. इसलिए ज्यादा जानकारी साझा नहीं की जा सकती. लेकिन एंबर और ऊनाह पेज के लिए ये खुशी का समय है'. एंबर की बेटी ऊनाह पेज का जन्म 8 अप्रैल, 2021 को हुआ था. उसी साल जुलाई में उन्होंने ये खबर अपने फैंस के साथ शेयर की करते हुए अपनी खुशी जाहिर की थी. 



पहले से एक बेटी की मां हैं एंबर 


उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, '4 साल पहले मैंने तय किया कि मैं मां बनना चाहती हूं और ये अपनी शर्तों पर करना चाहती हूं'. ऊनाह पेज का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था. उन्होंने बताया था कि उन्होंने ये फैसला अपनी शर्तों पर लिया. वे चाहती हैं कि महिलाएं बिना शादी के भी मां बनने का साहस करें. एंबर हर्ड और जॉनी डेप ने 2012 में डेटिंग शुरू की थी. इसके बाद दोनों ने 2015 में शादी की, लेकिन उनकी शादी केवल 15 महीने चली और 2016 में दोनों का तलाक हो गया. हालांकि, ये मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. 


2023 की सबसे बड़ी हॉरर फिल्म. .जिसे देख निकल गई थी सबकी चीखें, आज तक कम नहीं हुआ खौफ; अकेले देखने की गलती बिल्कुल ना करें


जॉनी डेप के साथ कानूनी लड़ाई 


दोनों एक बार फिर 2022 में सुर्खियों में जब जॉनी डेप ने एंबर हर्ड के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया. ये मुकदमा एंबर हर्ड के 2018 के वॉशिंगटन पोस्ट में छपे एक आर्टिकल की वजह से हुआ था, जिसमें उन्होंने खुद को घरेलू हिंसा का शिकार बताया था. इस मुकदमे में दोनों ने एक-दूसरे पर फिजिकली, मेंटली और इमोशनली एब्यूज के आरोप लगाए थे. जून 2022 में, ये केस जॉनी डेप जीत गए. जूरी ने फैसला सुनाया कि एंबर हर्ड का आर्टिकल मानहानिकारक था, जिसके चलते उन्हें जॉनी डेप को हर्जाना देना पड़ा. 



स्पेन में रह रहीं एंबर हर्ड की नई जिंदगी


जॉनी डेप से केस हारने का असर एंबर हर्ड की पर्सनली और प्रोफेशनली लाइफ पर काफी गहरा पड़ा. इसके बाद उन्होंने स्पेन में नई शुरुआत की और मीडिया से दूरी बना ली. हालांकि, वे अक्सर अपनी मां बनने की झलकें साझा करती हैं. पिछले साल मई में, उन्होंने एक TikTok वीडियो में फ्लूएंट स्पेनिश बोलकर सभी को चौंका दिया था. एंबर हर्ड का नाम कुछ समय के लिए सिनेमेटोग्राफर बियांका बुट्टी से भी जुड़ा था. दोनों को 2022 में स्पेन में साथ देखा गया था. बुट्टी ने सैन फ्रांसिस्को स्टेट यूनिवर्सिटी से सिनेमा में पढ़ाई की है.


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.