शोभिता धुलिपाला अपने हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'मंकी मैन' के साथ ओस्कर-नॉमिनेटेड व 'स्लमडॉग मिलिनेयर' फेम देव पटेल के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार हैं. अब शनिवार को इस फिल्म का एक्शन-पैक्ड ट्रेलर भी रिलीज हो गया. जिसमें देव और शोभिता का धमाकेदार अंदाज देखने को मिला है. ये फिल्म अप्रैल 2024 में आखिरकार थिएटरों में रिलीज होने वाली है. चलिए दिखाते हैं 'मंकी मैन'  का ट्रेलर.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'मंकी मैन' के ट्रेलर में शोभिता धुलिपाला और देव पटेल की जोड़ी देखने को मिलती है. 3 मिनट के इस ट्रेलर में भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ लड़ाई दिखाई गई है. वह अपनी मां का बदला फिल्म में लेने वाले हैं. 'मंकी मैन' हॉलीवुड फिल्म जरूर है लेकिन इसके तार भारत से ही जुड़े दिखे हैं.


'मंकी मैन' का ट्रेलर रिलीज
वहीं शोभिता धुलिपाला ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए हॉलीवुड डेब्यू को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर की. जिसे पढ़ने के बाद अनुराग कश्यप, आदर्श गौरव से लेकर तमाम सेलेब्स के भी कमेंट्स आ रहे हैं. वहीं लोग भी शोभिता और देव की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं.



'मंकी मैन' की रिलीज डेट और कास्ट
'मेड इन हेवन 2' में नजर आने के बाद, शोभिता ने सिनेमा की दुनिया में धूम मचा दी है। वहीं, उनकी फिल्म 'मंकी मैन' 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होने वाली है. फिल्म में देव और शोभिता के अलावा मकरंद देशपांडे, सिकंदर खेर, पितोबाश, विपिन शर्मा से लेकर अदिति कालकुंडे जैसे स्टार्स भी हैं.