Moana 2 Review: 8 साल बाद नई लहरों का सफर लिए लौटी `मोआना`, क्या चला पाई पहली फिल्म सा जादू? यहां पढ़ें रिव्यू
Moana 2 Review: 8 आठ साल बाद एक बार फिर `मोआना` अपने अपने नए सफर के साथ दर्शकों के बीच लौट चुकी है. अगर आप भी अपने बच्चों के साथ इस फिल्म को देखना का प्लान बना रहे हैं तो पहले फिल्म का रिव्यू यहां पढ़ लें.
Moana 2 Social Media Review: इस वीकेंड 'मोआना 2' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, जो 8 साल बाद 'मोआना' सीरीज की वापसी है. पहले भाग की यादें आज भी लोगों के दिलों में ताजा हैं और फैंस इस नए पार्ट के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब जब इस फिल्म का सीक्वल सिनेमाघरों में दस्तक दे चुका है. ऐसे में फिल्म को लेकर डिज्नी की फिल्मों को पसंद करने वाले दर्शकों और बच्चों की उम्मीदें काफी ज्यादा है. ऐसे में अगर आप भी इस फिल्म को अकेले या अपने दोस्तों-परिवार के साथ देखने का प्लान कर रहे हैं तो पहले रिव्यू पढ़ लें.
सोशल मीडिया पर फिल्म के रिव्यू आने शुरू हो चुके हैं. कई सारे डिज्नी फैंस ने फिल्म को लेकर अपने रिव्यू के साथ-साथ उसके अंदर नजर आने वाली कहानी से लेकर VFX और खामियों के लेकर अपनी बात रखी है, जो आपके काफी काम आ सकती है. ज्यादातर लोगों को यही कहना है कि फिल्म पहले पार्ट सा जंदू चला पाने में कामयाब नहीं हो पाई. चलिए देखते हैं सोशल मीडिया पर फिल्म को दर्शकों का कैसा रिएक्शन मिल रहा है.
'मोआना 2' का सोशल मीडिया रिव्यू
एक सोशल मीडिया यूजर ने फिल्म का रिव्यू देते हुए लिखा, 'एक शानदार और सफल सीक्वल, जो शुरुआत में थोड़ा धीमा लगता है, लेकिन धीरे-धीरे एक अद्भुत रोमांच में बदल जाता है, जो अंत तक दिल जीत लेता है! #मोआना और #मौई के बीच की भावनात्मक गहराई और आपसी तालमेल पहले जैसा ही मजबूत है, जो इसे 2016 की मूल फिल्म का शानदार अनुवर्ती बनाता है'. एक और यूजर ने लिखा, 'कल मैंने #Moana2 देखी और ये वाकई में शानदार लगी. मैंने इसे 8/10 नंबर दिए हैं. हालांकि, पहली फिल्म जितनी बेहतरीन नहीं थी, लेकिन फिर भी मुझे काफी पसंद आई'.
पहली फिल्म सा जादू दिखा गायब
एक और यूजर ने लिखा, ''मोआना 2' भले ही पहली फिल्म की तरह इमोशन गहराई न छू पाए, लेकिन ये डिज़्नी+ के लिए बनी उम्मीदों से आगे निकलते हुए बड़े पर्दे का एक शानदार एनिमेटेड एडवेंचर बन बई है. ये फिल्म खासकर छुट्टियों में पूरे परिवार को एंटरटेन करने का दम रखती है और अपनी रोमांचक कहानी से दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल होती है'. एक और यूजर ने लिखा, ''मोआना 2' पहले भाग जितना अच्छा शायद नहीं बन सकता था, लेकिन ये फिर भी एक मजेदार और दिलचस्प सीक्वल है'. #मोआना2'.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.