'स्क्विड गेम' के सीजन 3 का हिस्सा होंगे 'टाइटैनिक' के जैक? नेटफ्लिक्स ने उठाया राज से पर्दा
Advertisement
trendingNow12584301

'स्क्विड गेम' के सीजन 3 का हिस्सा होंगे 'टाइटैनिक' के जैक? नेटफ्लिक्स ने उठाया राज से पर्दा

Squid Game Season 3: सर्वाइवल थ्रिलर वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' का दूसरा सीजन पिछले साल दिसंबर के महीने में ओटीटी पर स्ट्रीम किया गया है, जिसके अब तीसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, खबर है कि तीसरे सीजन में लियोनार्डो डिकैप्रियो भी नजर आने वाले हैं, जिस पर नेटफ्लिक्स का भी रिएक्शन आ चुका है.  

 

Leonardo DiCaprio Joining Squid Game Season 3

Leonardo DiCaprio Joining Squid Game Season 3: नेटफ्लिक्स की ग्लोबल फेनोमेनन सर्वाइवल थ्रिलर वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' अपने दूसरे सीजन को लेकर ओटीटी पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं, जो स्ट्रीम के बाद से ही ओटीटी पर ट्रेंड कर रहा है. हालांकि, सीजन 2 जल्द ही 7 एपिसोड्स में सिमटने के साथ-साथ अपने पीछे कई सारे सवाल और सस्पेंस छोड़ गया है, जिसको जानने के लिए फैंस अब इसके तीसरे सीजन के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

हाल ही में निर्माता की ओर से इसके तीसरे सीजन का पहला टीजर और पोस्टर जल्दी ही रिलीज कर दिया गया है. इस टीजर में एक और भी डरावनी और ड्रामेटिक कहानी का संकेत देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में नेटफ्लिक्स ने न्यू ईयर के दिन 15 सेकंड का टीजर वीडियो शेयर किया, जिसमें सुनाई देता है कि 'सब लोग चुल-सू को हैलो बोलो. स्क्विड गेम 3, 2025 में आ रहा है'. अनाउंसमेंट के बाद तीसरे सीजन में नजर आने वाले कास्ट को लेकर चर्चाएं और अफवाहें दोनों होने लगी हैं. 

सीजन 2 में होगी लियोनार्डो की एंट्री?

जिनमें से एक ये भी है कि तीसरे सीजन में ऑस्कर विजेता लियोनार्डो डिकैप्रियो हिस्सा बनने वाले हैं, जिसको लेकर नेटफलिक्स का भी रिएक्शन आया है. कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि 'टाइटैनिक' फेम लियोनार्डो 'स्क्विड गेम' सीजन 3 में एक सरप्राइज कैमियो कर सकते हैं. OSEN के मुताबिक, लियोनार्डो ने पिछले साल इसकी शूटिंग भी की थी. हालांकि, उनकी भूमिका छोटी बताई जा रही है. बाकी जानकारियों को गुप्त रखा गया है, जिससे कोई स्पॉयलर न हो.

Squid Game 2: दूसरे सीजन के रिलीज होते ही मुसीबत में फंसे एक्टर, अश्लील कंटेंट शेयर करने पर मचा वबाल

नेटफ्लिक्स ने खोला राज 

लेकिन अब ये साफ हो गया है कि ये रिपोर्ट्स गलत हैं. जी हां, नेटफ्लिक्स ने इन तमाम तरह की अफवाह को खारिज करते हुए कहा, 'लियोनार्डो डिकैप्रियो की 'स्क्विड गेम' सीजन 3 में कोई भूमिका नहीं है. ये खबरें पूरी तरह से झूठी हैं'. साल 2022 में 'स्क्विड गेम' के निर्माता ह्वांग डोंग ह्युक ने लियोनार्डो डिकैप्रियो के बारे में अपनी पसंद का खुलासा किया था. एक नेटफ्लिक्स प्रेस कांफ्रेंस में जब उनसे पूछा गया कि क्या भविष्य में कोई हॉलीवुड अभिनेता शो में दिखाई देंगे? 

और भी खतरनाक होगा तीसरा सीजन 

इसके जवाब में ह्वांग ने कहा था, 'सीजन 2 में कोई हॉलीवुड एक्टर नहीं होगा. ये प्लानिंग में नहीं है, लेकिन अगर सीजन 3 में मौका मिला तो हो सकता है. लियोनार्डो डिकैप्रियो ने कहा है कि वे 'स्क्विड गेम' के बड़े फैन हैं, तो शायद हम उन्हें खेलने के लिए कह सकते हैं'. अगर सीजन 3 की बात करें तो टीजर में एक नई एरीना की झलक देखने को मिल रही है, जहां तीन नए खिलाड़ी 'रेड लाइट, ग्रीन लाइट' डॉल को देख रहे हैं. इसके बाद एक लड़के की डॉल भी दिखाई जाती है. 

पिछले साल दिसंबर में स्ट्रीम हुआ था दूसरी सीजन 

बता दें, इस सर्वाइवल थ्रिलर वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' का दूसरी सीजन 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था और कुछ ही दिनों में ये करोड़ों व्यूज हासिल कर चुकी है. शो ने 92 देशों में नॉन-इंग्लिश टीवी लिस्ट में नंबर 1 बनने के साथ-साथ पहले तीन दिनों में 68 मिलियन व्यूज भी हासिल किए हैं. दूसरे सीजन में ली जंग जे का सेओंग गी हुन अपना बदला लेने और इस गेम को खत्म करने के लिए एक बार इस खौफनाक गेम का हिस्सा बने हैं. साथ ही कुछ नए चेहरे भी नजर आ रहे हैं. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news