मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पिता सलीम खान ने कहा है कि वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में उनके बेटे को बरी किये जाने से उनको खुशी और राहत की अनुभूति हो रही है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंबई हाई कोर्ट ने करीब 13 वर्ष पुराने मामले में कल 49 वर्षीय अभिनेता को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया था। इस साल मई में एक सत्र अदालत ने सलमान को दोषी ठहराते हुए उन्हें पांच वर्ष की जेल की सजा सुनाई थी।


सलीम खान ने कहा, 'सब लोग खुश हैं। जो भी भावनात्मक रूप से सलमान के करीब है, वह खुश है। मैं खुश हूं और राहत महसूस कर रहा हूं। लोग कह रहे हैं कि वह बस ऐसे ही टहलते हुए इस बाधा को पार कर गये। वह कुछ दिनों तक जेल में रहे। उन्होंने इस मामले में करीब 20-25 करोड़ रुपये खर्च किये। इसके अलावा उस तनाव का क्या जिसका सामना उसने और हम लोगों ने इस दौरान किया।' 


बांद्रा में 28 सितंबर 2002 को सलमान की कार एक दुकान में घुस गई थी। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार अन्य लोग घायल हो गये थे। मामले में सलमान पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप लगा था।