मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ने हाल के सालों में भारतीय सिनेमा के मानक ही बदल दिए हैं. इन फिल्मों की अनोखी कहानियां, शानदार अभिनय और तकनीकी ब्रिलियंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. आइए, नज़र डालते हैं उन दस मलयालम फिल्मों पर जिन्होंने हिंदी दर्शकों को भी खूब प्रभावित किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


मिन्नल मुरली: सुपरहीरो जॉनर में एक नई शुरुआत, मिन्नल मुरली ने अपने अनोखे कन्सेप्ट और विज़ुअल इफेक्ट्स से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. 


 


ल्यूसिफर: मोहनलाल की दमदार परफॉर्मेंस और राजनीतिक थ्रिलर का दिलचस्प प्लॉट, ल्यूसिफर ने दर्शकों को एज लॉक कर दिया. 


 


जॉर्ज: एक साधारण आदमी की जिंदगी में आने वाले उतार-चढ़ाव को बखूबी दिखाती ये फिल्म, अपने इमोशनल कनेक्शन के लिए जानी जाती है.


 


कुरूप: एक क्राइम थ्रिलर जो अपने ट्विस्ट और टर्न से दर्शकों को हैरान करती रहती है. 


 


सीबीआई 5: द ब्रेन: इस फ्रेंचाइज़ी की पांचवीं कड़ी ने अपने मिस्ट्री एलिमेंट्स से दर्शकों को बांधे रखा. 


 


हेलेन: एक डिटेक्टिव थ्रिलर जो अपने अनोखे नजरिए से अलग दिखती है.


 


अय्यप्पनम कोशी: इस कॉमेडी-ड्रामा ने अपने हास्य और भावनात्मक पलों से दर्शकों का दिल जीता. 


 


तन्हावर: एक रोमांटिक ड्रामा जो प्यार, दोस्ती और जीवन के सवालों को उठाता है.


 


मालायात्तम: एक्शन और थ्रिलर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन, मालायात्तम ने अपने हाई-ऑक्टेन सीक्वेंस से दर्शकों को रोमांचित किया. 


 


ड्राइविंग लाइसेंस: एक अनोखी कहानी और दमदार अभिनय के साथ, ड्राइविंग लाइसेंस ने दर्शकों को प्रभावित किया.