Shaitaan Twitter Review: रोंगटे खड़े कर देने वाली है `शैतान`, देखने जाने से पहले पढ़ लें लोगों की राय
Shaitaan X Review: अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म `शैतान` आज यानी 8 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. `शैतान` को चारों तरफ से तारीफें मिल रही हैं. `शैतान` का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले इसे कमाल बता रहे हैं.
Shaitaan Twitter Review in Hindi: अजय देवगन और आर माधवन की मच अवेटेड फिल्म 'शैतान' सिनेमाघरों में आ गई है. आर. माधवन (R.Madhavan) ने फिल्म में अपने नेगेटिव किरदार से ऑडियंस के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. लुक तो लुक आर. माधवन की डायलॉगबाजी ने फिल्मी फैंस को खूब अट्रैक्ट कर रही है. 'शैतान' फिल्म एक साइकॉलोजिकल हॉरर फिल्म है, जिसमें अजय देवगन (Ajay Devgn) एक पिता का किरदार निभाते दिखाई दे रहे हैं, जिसकी बेटी की जान खतरे में है. आइए, यहां जानते हैं अजय देवगन-आर. माधवन की फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों का क्या कहना है.
शैतान को मिल रहा पॉजिटिव रिस्पांस
साइकॉलोजिकल हॉरर 'शैतान' में अजय देवगन (Ajay Devgn Shaitaan) और आर. माधवन दोनों की एक्टिंग फिल्मी फैंस को पसंद आ रही है. अजय-माधवन की फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर लिखा- 'डर को मिला नया चेहरा. तांत्रिक के किरदार में माधवन ने किया कमाल...अजय ने पिता का परफेक्ट किरदार निभाया. शैतान आपके रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी है.' तो दूसरे ने एक्टर्स और फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा कि 'यह नाखून चबा जाने वाला एक्सपीरियंस है.'
अजय-माधवन की हो रही तारीफ!
आर माधवन (R.Madhavan Shaitaan) की एक्टिंग ने तो ऑडियंस के रोंगटे खड़े कर ही दिए हैं. साथ ही साथ 'शैतान' में अजय देवगन की अदाकारी को भी तारीफें मिल रही हैं. एक यूजर ने अजय की तारीफ में लिखा- 'शैतान अपने कॉन्सेप्ट को लेकर दहाड़ रही है. अजय देवगन कमाल हैं और आर माधवन ने अपने नेगेटिव किरदार से लाइमलाइट बटोर ली. बाकी भी बहुत अच्छे हैं. विकास बहल ने एक मजबूत फिल्म दी है और यह जरूर अच्छा करेगी.'
तो वहीं कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर शैतान फिल्म के पहले हाफ को बेहतरीन बताया है.