निठारी कांड से इंस्पायर्ड एक वेब सीरीज आई है. इस 8 एपिसोड की सीरीज में उन पहलुओं पर नजर डाला गया है जो आपको चौंका देखें. अगर आपने ये 'निठारी क्राइम रिपोर्ट' वेब सीरीज नहीं देखी तो एक बार रिव्यू जरूर पढ़ लें.
Trending Photos
वेब सीरीज: एनसीआर- निठारी क्राइम रिपोर्ट
स्टारकास्ट: नलनीश नील, प्रकाश बेलावाड़ी, अबीगैल पांडे और अमित कौशिक
ओटीटी प्लेटफॉर्म: अतरंगी
एपिसोड्स: 8
रेटिंग्स: 3
डायरेक्टर: अभय छाबड़ा
NCR Nithari Crime Report Review: निठारी कांड भले ही सालों पहले हुए था. लेकिन वो इतना वीभस्त्य कांड था कि उसे आज भी लोग खबरें पढ़ें तो रूह कांप जाती है. इस दिल दहला देने वाले निठारी कांड से इंस्पायर्ड विक्रांत मैसी की 2 घंटा 3 मिनट की फिल्म 'सेक्टर 36' भी आई थी. जिसमें विक्रांत ने अपनी एक्टिंग से छाप छोड़ दी.अब इसी कांड को एक बार फिर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सीरीज के तौर पर पिरोने की कोशिश की गई है. हालांकि फिल्म की तरह ये सीरीज बड़े स्केल पर तो नहीं, लेकिन छोटे स्तर पर जरूर बनाई गई है. तो चलिए आपको बताते हैं वेब सीरीज के तौर ये स्मॉल बजट सीरीज कितनी खरी उतरी.
इस कम बजट सीरीज में उन सभी पहलुओं को दिखाया गया है जो आपको अंदर से झंझोर कर रख देंगे. ये सीरीज सिर्फ एक साइड की कहानी नहीं, बल्कि कई और चीजों पर फोकस करती है. जिसमें इस भयावह घटना से लेकर और एसाईटी की वर्किंग तक सब कुछ दिखाया गया है. कुछ सीन्स तो ऐसे फिल्माए गए हैं जो आपके रोंगटे खड़े कर देंगे.
ड्रग्स की काली दुनिया की पोल खोलती है दिलजीत कौर की कमबैक सीरीज 'चिट्टा वे'
इस 8 एपिसोड्स की सीरीज में नलनीश नील, प्रकाश बेलावाड़ी, अबीगैल पांडे और अमित कौशिक के साथ ही अन्य एक्टर्स ने इंसाफ किया है. लेकिन इस सीरीज में आपको कई खामियां भी दिखेंगी जो आपके कई बार दिलचस्पी को ब्रेक कर देगी. ऐसा नहीं है कि ये पहली बार है जब समाज की किसी कहानी को सीरीज के तौर पर पेश किया गया है. इस तरह से कई और मुद्दों और घटनाओं को कहानी के तौर पर स्क्रीन पर पेश किया गया है. अगर आपने विक्रांत की फिल्म देखी है तो रिसर्च उससे कहीं ज्यादा नजर आती है. हालांकि बात ये भी है कि फिल्म को एक टाइम लिमिट में समेटना होता है जबकि सीरीज में टाइम की आजादी होती है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.