ड्रग्स की लत को लेकर कई फिल्में बनी हैं. जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे कमाए. अब इसी नशे की लत को और करीब से दिखाने के लिए टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर लेकर आई हैं. अगर आपने ये सीरीज अभी तक नहीं देखी तो चलिए आपको बताते हैं कि 'चिट्टा वे' सीरीज कैसी है.
Trending Photos
वेब सीरीज: चिट्टा वे
स्टारकास्ट: दलजीत कौर, अहम शर्मा, अमन जेटली, विकी आहूजा , प्रदीप जहांगीर, आदेश चौधरी
ओटीटी: अतरंगी
एपिसोड्स: 8
रेटिंग्स: 3
डायरेक्टर: राजीव
Chitta Ve Review: दूसरे पति से मनमुटाव की खबरों को लेकर दलजीत कौर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस दौरान वो पंजाब के उस टॉपिक को निकालकर लाई हैं जो पंजाब में ऐसा बस गया है कि युवाओं को बर्बाद कर रहा है. इस ड्रग्स की लत को बॉलीवुड की कई फिल्मों में बड़े स्तर पर दिखाया गया है. इन फिल्मों में शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की 'उड़ता पंजाब' तो आपको याद ही होगी. लेकिन अब बुरी लत को एक बार फिर से दलजीत कौर ने अपने किरदार से उतारने की कोशिश की है. हालांकि बॉलीवुड की तरह ये बिग बजट मूवी नहीं, बल्कि छोटे स्तर पर बनी सीरीज है. लेकिन इस मुद्दे को उसी गंभीरता से स्क्रीन पर उतारा गया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि ये 'चिट्टा' वे सीरीज कैसी है.
क्या है चिट्टा?
इस वेब सीरीज का नाम 'चिट्टा वे' है. तो सबसे पहले आपको बताते हैं कि आखिर चिट्टा का क्या मतलब होता है. दरअसल, पंजाब में इसे वैसे तो हेरोईन कहा जाता है. लेकिन स्थानीय भाषा में इस ड्रग्स को चिट्टा कहा जाता है. पंजाब के बाद ये चिट्टा हिमांचल प्रदेश को भी अपनी गिरफ्त में ले रहा है. जिसके आए दिन कोई ना कोई मामले सामने आते रहते हैं.
ड्रग्स की काली दुनिया
इस सीरीज के 8 एपिसोड में पंजाब की नसों में घुल चुके चिट्टा की लत को दिखाया गया है. फिल्म की कहानी मनप्रीत यानी कि दलजीत के इर्द-गिर्द घूमती है. जो काफी भोली है और मां ना बन पाने के कारण उसे काफी परेशान किया जाता है. आम लड़कियों की तरह वो भी एक खुशहाल लाइफ जीना चाहती है. जिसकी वजह से वो तरन के बहकावे में आ जाती है और खुद के ड्रग्स की दुनिया में धकेल देती है.
एक लाइन है पूरी सीरीज का निचोड़
स्मॉल बजट में बनी इस सीरीज में कई तरह की कमियां भी है जो हो सकता है कि आपको खटके. लेकिन कई सीन्स ऐसे हैं जो पंजाब के हालात को साफ दिखाते हैं. इस सीरीज में एक डायलॉग है- 'ये जो ड्रग है न चिट्टा, जब आपके शरीर में जाता है न, तो शरीर के सारे रंग फीके कर देता है. बिलकुल सफेद और फिर आपकी जिंदगी में कोई रंग नहीं रहता है.' इस एक लाइन से ड्रग्स की लत को बखूबी बयां किया गया है कि कैसे ड्रग्स की लत पंजाब की जड़ों में फैली हुई है.
क्यों देखें
इस सीरीज में दलजीत कौर ने अपने कई शेड्स स्क्रीन पर दिखाए हैं जो आपको कई बार इंप्रेस कर देंगे. दलजीत के अलावा अहम शर्मा, अमन जेटली, विकी आहूजा , प्रदीप जहांगीर, आदेश चौधरी और मुकेश अग्रहरि सहित कई सितारों ने अच्छा काम किया है. सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे ड्रग्स की लत आपको किसी भी हद तक जाने को मजबूर कर देती है. जिसकी वजह से कई परिवार उजड़ जाते हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.