Giorgia Andriani Video: Arbaaz Khan को छोड़कर इस एक्टर संग रोमांटिक हुईं जॉर्जिया एंड्रियानी, होश उड़ा देने वाला है ये वीडियो
Giorgia Andriani Song: अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) का नया गाना हाल ही में रिलीज हो गया है. जॉर्जिया वीडियो सॉन्ग में काफी बोल्ड डांस करती दिख रही हैं.
Gurmeet Choudhary-Giorgia Andriani New Song Video: जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) और एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) का नया गाना 'दिल जिससे जिंदा है' हाल ही में रिलीज हुआ है. वीडियो सॉन्ग में अरबाज खान (Arbaaz Khan) की गर्लफ्रेंड और मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी बेहद ग्लैमरस और बोल्ड डांस परफॉर्मेंस देती दिख रही हैं. उनके ग्लैमरस अंदाज ने दिल जिससे जिंदा है गाने को और भी कई गुणा तक बेहतरीन बना दिया है. जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) का होश उड़ा देने वाला डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
जॉर्जिया एंड्रियानी के डांस मूव्स ने लगाई आग
जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani Video) के डांस मूव्स ने 'दिल जिससे जिंदा है' सॉन्ग में आग लगा दी है. गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary Song Video) और जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani Dance) के रोमांटिक डांस वीडियो को देखने के बाद अरबाज खान को थोड़ी तो जलन महसूस होने ही वाली है.
नया गाना वीडियो रिलीज
'दिल जिससे जिंदा है' सॉन्ग जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) ने अपनी आवाज दी है. इस गाने को इवान ने डायरेक्ट किया और इसे टी-सीरीज ने रिलीज किया है. 'दिल जिससे जिंदा है' सॉन्ग मीत ब्रदर्स के कंपोज किया है, इस गाने के बोल यंगवीर ने लिखे हैं.
जुबिन नौटियाल ने नए गाने पर क्या कहा
जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) ने एक इंटरव्यू में नए गाने 'दिल जिससे जिंदा है' के रिलीज पर कहते हैं- 'मैं काफी एक्साइटेड हूं क्योंकि मैंने इस ट्रेक में अपनी आवाज के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट किया है. ये गाना कव्वाली से इंफ्लुएंसड है. मैं इतना एक्साइटेड हूं कि यह देखने के लिए बिल्कुल इंतजार नहीं कर पा रहा कि फैंस इस गाने के बारे में क्या कहते हैं.' बता दें, 'दिल जिससे जिंदा है' (New Song Video) गाने को खबर लिखे जाने तक 2.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. सोशल मीडिया पर यह गाना ट्रेंड कर रहा है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.