नई दिल्ली: इंडियन म्यूजिकल ग्रुप रागा ट्रिप्पिन (Raaga Trippin) ने कुछ जानवरों की आवाज से 'सारे जहां से अच्छा' (Saare Jahaan Se Achha) के एक नए वर्जन को तैयार किया है. रागा ट्रिप्पिन एक भारतीय कप्पेला समूह है, जो बिना किसी इंस्ट्रमेंट के म्यूजिक तैयार करने के लिए जाने जाते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस ग्रुप रागा ट्रिप्पिन (Raaga Trippin) ने मिलकर मोर, हाथी, बंदर, शेर और चिम्पैंजी जैसे जानवरों और पक्षियों की आवाज से गाने को तैयार किया है, लेकिन ये आवाज असली नहीं है बल्कि इन्हें ग्रुप ने खुद तैयार किया है. 



इस ग्रुप में शामिल सदस्यों -- एलन डिसूजा, गैरी मिसक्वि टा, ग्वेन डायस, केशिया ब्रगान्जा, सुजान डी मेलो और थॉमस एंड्रयूज ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में एनिमेल प्लैनेट के लोकप्रिय सीरीज 'इंडियाज वाइल्ड टेल्स' के लिए इस संस्करण को तैयार किया है.


 



ग्रुप के सदस्यों ने इस धुन के बारे में कहा, 'देश के विविध वन्यजीवों का जश्न मनाते हुए इसे देशभक्ति की भावना के साथ प्रस्तुत करने व सिर्फ पांच आवाजों का इस्तेमाल करते हुए एक जिंगल बनाने के मद्देनजर जब हमसे संपर्क किया गया, तो हमने झट से हामी भर दी.'


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें