VIDEO: इस सॉन्ग में नजर आया टीवी स्टार्स Aamir Ali और Hiba Nawab का रोमांटिक अंदाज
Advertisement
trendingNow1832729

VIDEO: इस सॉन्ग में नजर आया टीवी स्टार्स Aamir Ali और Hiba Nawab का रोमांटिक अंदाज

'मखना' और 'जोगी' जैसे बॉलीवुड गाने गा चुके यासिर देसाई (Yasser Desai)  को लगता है कि  'तन्हा हूं...' (Tanha hoon...) उनके सर्वश्रेष्ठ गीतों में से एक है.

फोटो साभार : वीडियो ग्रैब

नई दिल्ली: यासिर देसाई (Yasser Desai) के नए गीत 'तन्हा हूं...' (Tanha hoon...) के नए म्यूजिक वीडियो में आमिर अली (Aamir Ali) और हिबा नवाब (Hiba Nawab) का रोमांटिक अंदाज नजर आ रहा है. यह नया म्यूजिक सिंगल गुरुवार को रिलीज किया गया है. जो रिलीज के साथ ही काफी पसंद किया जा रहा है. 

'मखना' और 'जोगी' जैसे बॉलीवुड गाने गा चुके यासिर देसाई (Yasser Desai)  को लगता है कि  'तन्हा हूं...' (Tanha hoon...) उनके सर्वश्रेष्ठ गीतों में से एक है. देखिए ये VIDEO...

यासिर देसाई (Yasser Desai) ने कहा, 'यह ट्रैक वास्तव में मेरे दिल के करीब है और यह कई मायनों में खास है. ट्रैक की आत्मा वास्तव में सुंदर है और आमिर और हिबा दोनों ने वीडियो के साथ पूरा न्याय किया है, जिसने केवल गाने को आगे बढ़ाया है,' उन्होंने कहा.

वीडियो के बारे में बात करते हुए, आमिर अली (Aamir Ali) ने कहा: 'यह एक तरफा प्रेम कहानी की तरह है. इसकी शूटिंग में बहुत मजा आया. मुझे लगता है कि मुझे संगीत की अच्छी समझ है, इसलिए जब मैंने पहली बार गाना सुना तो मुझे बहुत अच्छा लगा. यह लेकिन जब मैंने दूसरी बार सुना, तो मुझे यह और भी अच्छा लगा. इसलिए यह गाना निश्चित रूप से बढ़ेगा.'

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news