नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) में भाईजान अपने फैंस के लिए खास तोहफा लेकर आए हैं. सलमान अपनी रिलेशनशिप स्टेटस से जुड़ा गाना लेकर आए हैं. इस गाने का नाम है ‘स्वैग से सोलो’ (Swag Se Solo). दरअसल सलमान खान अपने पिछले साल के गाने 'स्वैग' को रिक्रिएट करके लाए हैं.


सलमान खान का नया गाना


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) ने सलमान खान के इस गाने को कोरियोग्राफ किया है. सलमान खान (Salman Khan Swag Song) का यह गाना एक तरह का विज्ञापन है जिसे एक पेय पदार्थ कंपनी के लिए शूट किया गया है. सलमान का ये एड पेप्सी का है. सलमान खान अपने इस गाने के जरिए युवाओं को सिंगल रहने के फायदे गिनाते नजर आ रहे हैं. भले सलमान का गाना पुराना हो लेकिन उसकी धमक इस बार नई है और ये फैंस को काफी पसंद आ रही है. वैलेंटाइन से ठीक पहले गाने का नया रूप फैंस के लिए पेश किया गया है. गाने का रिक्रिएशन भी फैंस को काफी पसंद आने वाला है. 



धांसू स्टाइल में दिखे सलमान


‘स्वैग से सोलो’ (Swag Se Solo) गाना करीब 2 मिनट का है. गाने को बहुत ही खूबसूरती के साथ रिक्रिएट किया गया है. गाने की धुन इस बार फैंस को और भी ज्यादा पसंद आने वाली है. इस गाने को टी-सीरीज ने रिलीज किया है. गाने में सलमान खान बहुत ही धांसू स्टाइल में एंट्री करते हैं. आते ही वह सबसे पहले कोल्ड ड्रिंक पीते हैं और उसके बाद वहां मौजूद लड़कियों के साथ डांस करना शुरू कर देते हैं. इस गाने से लिरिक्स से साफ बताया गया है कि सलमान खान (Salman Khan) को अकेले रहना पसंद है.


VIDEO



ये भी पढ़ें: Ranveer Singh ने बनाया Rohit Shetty का फनी VIDEO, देखकर हो जाएंगे लोटपोट


Valentine's Day पर Ajay Devgn का ये है प्लान, Kajol हो सकती हैं खफा! जानिए शेड्यूल


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें