Alia Bhatt Income: हीरोइन तो है हीं, इन तीन जरियों से भी खूब पैसा कमा रहीं आलिया, बेच रही हैं कपड़े, तो फिल्मों में भी कर रहीं इन्वेस्ट

Alia Bhatt Income Source: आलिया भट्ट आज कामयाबी के सांतवे आसमान पर हैं. फिल्में कमाल कर रही हैं तो आलिया निजी जिंदगी में भी एक पायदान और ऊपर चढ़ गई हैं. शादी और अब मां बनने के लिए पूरी तरह तैयार आलिया की खुशी का ठिकाना नहीं हैं. बात करें आलिया की इनकम की तो एक्ट्रेस सिर्फ एक्टिंग के भरोसे नहीं हैं बल्कि तीन और जरियों से भी खूब पैसा कमा रही हैं.

1/5

आलिया भट्ट ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर का आगाज किया था. तब शायद ही कोई जानता था कि अगले 10 सालों में आलिया बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन जाएंगीं. इसी साल रिलीज हुई गंगूबाई काठियावाड़ी के बाद आलिया का रुतबा और भी बढ़ गया और वो अब इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस है.

2/5

आलिया भट्ट एक-एक फिल्म का करोडों में चार्ज करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आलिया इस वक्त एक फिल्म के 15-18 करोड़ रुपये ले रही हैं. उनकी फिल्मों को पसंद किया जा रहा है और वो खूब कमाई कर रही हैं लेकिन आलिया सिर्फ एक्टिंग के भरोसे ही नहीं हैं. बल्कि कई और जरियों से भी आलिया अच्छी खासी कमाई कर रही हैं. 

3/5

आलिया भट्ट एक्टिंग करने के साथ-साथ अब फिल्मों को प्रोड्यूस भी कर रही हैं. उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस है. जिसका नाम है Eternal Sunshine. कुछ समय पहले ही आलिया ने इसका आगाज किया है. हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज डार्लिंग्स आलिया के प्रोडक्शन में बनी पहली फिल्म है. 

4/5

अलग-अलग बिजनेस में इनवेस्ट करके भी आलिया खूब कमाई कर रही हैं. ई-कॉमर्स साइट Nykaa में आलिया ने इनवेस्ट किया है. इसके अलावा आलिया कई स्टाइलिंह प्लेटफॉर्म, Phool.co जैसी कंपनियों में भी इन्वेस्ट कर चुकी हैं और ये आलिया की इनकम का ग्रेट सोर्स है. 

5/5

आलिया क्लोदिंग ब्रांड Ed-a-Mamma की फाउंडर और मालकिनी भी हैं. ये ब्रांड 2 से 14 साल के बच्चों के लिए कपड़े बनाता है. जो इको फ्रेंडली होते हैं. 2020 में आलिया ने इस ब्रांड को लॉन्च किया था. 2021 में इसने काफी प्रॉफिट दिया था. यानि आलिया सिर्फ एक्टिंग के भरोसे ही नहीं हैं.    

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link