दिशा पाटनी का वो खासम खास दोस्त, जिसे देखकर टाइगर श्रॉफ को भी होगी जलन!
दिशा पाटनी (Disha Patani) जब से फिल्म इंडस्ट्री के साथ जुड़ी हैं, उनका नाम हमेशा टाइगर श्रॉफ के साथ ही जोड़ा गया है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उनकी जिंदगी में टाइगर के अलावा कोई और नहीं. आज हम आपको दिशा के एक बेहद खास दोस्त से मिलवाएंगे जो स्मार्टनेस में टाइगर श्रॉफ को भी फेल करते हैं.
दिशा का खास दोस्त
दिशा पाटनी (Disha Patani) के दोस्तों की फेहरिस्त लंबी है और इस लिस्ट में उनके एक खास दोस्त का नंबर आता है जो दिखने में किसी हीरो से कम नहीं. दिशा अक्सर अपने इस खास दोस्त के साथ नजर आती हैं.
अक्सर शेयर करते हैं फोटो और वीडियो
दिशा पाटनी (Disha Patani) का जिम पार्टनर और उनका ट्रेनर एलेक्जैंडर एलेक्स (Aleksandar Alex Ilic) एक्ट्रेस का बेहद खास दोस्त है उनके साथ वो अक्सर फोटो और वीडियो शेयर करते नजर आते हैं.
दिशा के साथ आते हैं नजर
एलेक्स (Aleksandar Alex Ilic) को समय-समय पर फिल्म के प्रमोशन और विज्ञापन शूट के वक्त दिशा पाटनी का समर्थन करते हुए भी देखा गया है.
दिशा सिखाती हैं हिंदी
एलेक्स (Aleksandar Alex Ilic) कई मौकों पर दिशा पाटनी की तारीफ करते नजर आते हैं. एलेक्स ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि एक्ट्रेस कैसे उन्हें हिंदी सीखने में मदद करती हैं.
फिल्मों में कर चुके हैं रोल
एलेक्स (Aleksandar Alex Ilic) भी फिल्मी दुनिया में अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं. उन्होंने हाल ही में आई वेब सीरीज 'गिरगिट' में छोटा सा रोल निभाया है. इसके अलावा वो कंगना रनौत की 'तेजस' में भी नजर आएंगे.