Movies That Expose Bollywood: इन फिल्मों में खूब खुली शोबिज इंडस्ट्री की पोल, काला सच देख लोग रह गए हक्के-बक्के

Movies Based on Bollywood: अक्सर बॉलीवुड कल्चर को लेकर खुद सेलेब्स भी सवाल उठाते रहे हैं. कास्टिंग काउच हो या फिर एक्टर-एक्ट्रेस की फीस में फर्क. नेपोटिज्म हो या फिर फेवरिज्म. कई बार यहां इनसाइडर्स और आउटसाइडर्स के बीच की जंग भी देखने को मिली. वैसे कई फिल्मों में भी शोबिज की इस दुनिया का काला सच खूब दिखा है.

पूजा चौधरी May 04, 2023, 05:25 AM IST
1/1

पेज 3 में दिखा बॉलीवुड का सच

Page 3: इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आएगी पेज 3. मधुर भंडारकर की इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा ने एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट का किरदार निभाया था और साथ ही फिल्म में पॉलिटिक्स और फैशन व मनोरंजन जगत के रिश्तों को खूब अच्छा से दर्शाया गया था. आज भी ये फिल्म प्रासंगिक नजर आती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link