चौंकिए नहीं, पहले ऐसी दिखतीं थीं Mouni Roy, टीवी की नागिन का इतना बदल चुका है लुक

Jan 06, 2023, 07:46 AM IST
1/5

छोटे पर्दे यानी टीवी से डेब्यू करने वालीं मौनी रॉय आज फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस हैं. आज हम बात मौनी रॉय की ही करेंगे और आपको एक्ट्रेस के उस गजब के ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में भी बताएंगे जिसके बारे में आज भी लोग बात करते नहीं थकते. असल में बतौर बैकग्राउंड डांसर अपने करियर की शुरुआत करने वालीं मौनी की यदि पुरानी तस्वीरें आप देखें तो आपको यकीन ही नहीं होगा कि यही वो दिलकश हसीना है जिसने कई दिलों को घायल कर रखा है. 

2/5

इस तस्वीर को देखकर आप अंदाजा लगा ही चुके होंगे कि करियर के शुरुआत में मौनी कैसी दिखती थीं और अब वे कैसी दिखती हैं. इस 360 डिग्री ट्रांसफॉर्मेशन को देख एक पल के लिए आपको भी यकीन नहीं होगा लेकिन यह सौ फ़ीसदी मौनी राय ही हैं. 

 

3/5

मौनी रॉय को छोटे पर्दे पर एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से बड़ा रोल मिला था.  इस टीवी सीरियल में मौनी ने तुलसी की पोती कृष्णा तुलसी का किरदार निभाया था.

 

4/5

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के बाद मौनी की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई थी. मौनी को बतौर लीड एक्ट्रेस छोटे पर्दे पर पहचान दिलवाने वालीं एकता कपूर ही थीं. 

 

5/5

जी हां, एकता के टीवी सीरियल ‘नागिन’ में मौनी नागिन की भूमिका में नज़र आईं थीं जिसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी में चार चांद लग गए थे. बहरहाल, उन दिनों की मौनी की तस्वीरें देखें और आज की मौनी की तस्वीरें देखें तो आपको फर्क साफ़ समझ आएगा. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link