‘मियां, बीवी और काजी भी है राजी’ शादी पर ये कहकर Karan Kundrra ने कर दिया फैंस को खुश, बताया कब चढ़ेंगे घोड़ी

Karan Kundrra and Tejasswi Prakash Wedding: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का प्यार इन दिनों खूब परवान चढ़ रहा है. बिग बॉस के घर में बनी जोड़ी देखते ही देखते फैंस की सबसे ज्यादा फेवरेट बन गई है. टीवी की सबसे पॉपुलर जोड़ी पर फैंस खूब प्यार लुटाते नजर आते हैं.

1/5

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी को तो फैंस काफी पसंद करते ही हैं वहीं अब सब इनकी शादी का इंतजार भी कर रहे हैं. इनके फैंस बेसब्र हैं करण को दूल्हा बने और तेजस्वी को दुल्हन बनते देखने के लिए और खास बात ये है कि करण ने फैंस को खुशखबरी दे दी है. (फोटो- सोशल मीडया)

2/5

जिस घड़ी का इंतजार करण और तेजस्वी के फैंस को लंबे वक्त से था वो घड़ी अब नजदीक ही समझो. शादी को लेकर करण कुंद्रा ने जो बात कही है उससे इनके फैंस फूले नहीं समां रहे. करण कुंद्रा की माने तो मियां और बीवी के साथ काजी राजी है और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. (फोटो- सोशल मीडया)

3/5

शादी के सवाल पर करण कुंद्रा ने कहा कि सब कुछ ठीक है लिहाजा जल्द ही शादी होनी चाहिए. मिया बीवी के साथ साथ काजी भी राजी है. उनके मुताबिक ये रिश्ता अच्छे से चल रहा है. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही वो शादी कर लेंगे. (फोटो- सोशल मीडया)

4/5

हालांकि तेजस्वी और करण को मिले महज चंद महीने ही हुए हैं लेकिन इनकी बॉन्डिंग कमाल की दिख रही हैं. दोनों समय मिलते ही एक दूसरे से मिलने पहुंच जाते हैं. शूटिंग से समय निकालकर एक दूजे से मिलते हैं और अपने रिश्ते को और भी मजबूत होने का समय दे रहे हैं. (फोटो- सोशल मीडया)  

5/5

ये तो थी दोनो की पर्सनल लाइफ की बात लेकिन अगर इनके प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो इस वक्त तेजस्वी नागिन 6 में लीड रोल प्ले कर रही हैं. वही करण कुंद्रा हाल ही में डांस दीवाने जूनियर को होस्ट करते दिखे थे. तो वहीं कंगना रनौत के लॉकअप में इन्होंने जेलर की भूमिका निभाई थी. (फोटो- सोशल मीडया)   

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link