Alia Bhatt Met Gala 2023: एक लाख मोतियों से बनी अपनी मेट गाला ड्रेस पहन आलिया भट्ट ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें, खूबसूरती में खो गए फैंस!

Met Gala 2023 Alia Bhatt Photos: न्यू यॉर्क में मेट गाला 2023 होस्ट किया गया जिसमें दुनियाभर से कई सितारे कार्पेट पर अपने खूबसूरत कॉस्ट्यूम्स पहनकर उतरे. इस साल मेट गाला 2023 में बॉलीवुड एक्ट्रेस और रणबीर कपूर की पत्नी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का डेब्यू था और उनके लुक की बहुत तारीफ हो रही है. आलिया भट्ट के मोतियों वाले सफेद गाउन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया और अब हसीना ने अपने इस सुंदर लुक की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं जिन्होंने फैंस को एक्ट्रेस का दीवाना बना दिया है...

1/5

आलिया भट्ट

काफी दिनों से यह रिपोर्ट्स आ रही थीं कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को इस साल मेट गाला 2023 (Met Gala 2023) के लिए पहली बार इन्वाइट किया गया है. आज, मेन शो पर आलिया की खूबसूरत प्रेजेंस ने शो में चार चांद लगा दिए. 

2/5

मेट गाला 2023

आपको शायद इस बारे में पता होगा कि 1 मई, 2023 को न्यू यॉर्क में मेट गाला 2023 ऑर्गनाइज किया गया था जो टाइम डिफ्रेंस के हिसाब से इंडिया में आज देखा गया. इंडिया की तरफ से आज मेट गाला में आलिया भट्ट (Alia Bhatt), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), नताशा पूनावाला (Natasha Poonawala) और ईशा अंबानी (Isha Ambani) नजर आईं. 

3/5

मेट गाला 2023 में आलिया भट्ट लगीं परी-सी खूबसूरत!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आलिया भट्ट ने मेट गाला 2023 में इंटरनेशनल डिजाइनर प्रबल गुरंग (Prabal Gurung) द्वारा डिजाइन किया हुआ सफेद गाउन पहना था जो एक ब्राइडल गाउन जैसा था; शो के थीम से मैच करता हुआ.

4/5

आलिया भट्ट के गाउन में पिरोये गए हैं इतने मोती

क्या आप जानते हैं कि इस बेहद खूबसूरत व्हाइट गाउन में कितने मोती लगे हुए हैं? डिजाइनर और स्टाइलिस्ट के हिसाब से आलिया भट्ट के मेट गाला गाउन में 100 हजार यानी एक लाख मोती पिरोए गए हैं.

5/5

आलिया भट्ट के मेट गाला लुक की अनदेखी तस्वीरें

हेयरस्टाइल से लेकर ऐक्सेसरीज तक, आलिया भट्ट ने कुछ देर पहले अपने लुक को ब्रेक करते हुए, सभी डिटेल्स की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं जिनसे फैंस की नजरें नहीं हट रही हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link