UP Railways Hindi News: नए साल के पहले दिन से उत्तर रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. 1 जनवरी 2025 से पैसेंजर ट्रेनों का किराया कम कर दिया गया है. पांच साल बाद पैसेंजर ट्रेनों को उनके पुराने नंबरों से चलाने का निर्णय लिया गया है. इसमें मेरठ से जुड़ी 11 ट्रेनें शामिल हैं.
पैसेंजर ट्रेनों का किराया होगा सस्ता
अब पैसेंजर ट्रेनों का किराया एक्सप्रेस ट्रेनों जैसा नहीं होगा उदाहरण के लिए, मेरठ से नई दिल्ली का किराया 45 रुपये से घटकर 20 रुपये हो गया है। इसी तरह गाजियाबाद का किराया 30 रुपये से घटकर 15 रुपये और सहारनपुर का किराया 55 रुपये से घटकर 30 रुपये कर दिया गया है.
पांच साल बाद हुआ बदलाव
कोरोना काल के दौरान पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया गया था, जिनका किराया एक्सप्रेस ट्रेनों के बराबर वसूला जा रहा था. स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने के लिए ट्रेनों के नंबर बदल दिए गए थे. अब 1 जनवरी 2025 से 551 ट्रेनों को उनके पुराने नंबरों से चलाया जाएगा.
मेरठ से चलने वाली ट्रेनों के पुराने नंबर बहाल
मेरठ से चलने वाली सात पैसेंजर और चार मेमू ट्रेनों को पुराने नंबरों से संचालित किया जाएगा. इनमें खुर्जा, गाजियाबाद, दिल्ली और सहारनपुर की ट्रेनें शामिल हैं.
इन ट्रेनों के बदले गये नंबर
दिल्ली से सहारनपुर 04599 54473
सहारनपुर से दिल्ली 04600 54474
दिल्ली से सहारनपुर 04459 64559
सहारनपुर से दिल्ली 04460 64560
खुर्जा से मेरठ सिटी 04279 54401
मेरठ सिटी से खुर्जा 04280 54402
खुर्जा से मेरठ सिटी 04281 54405
मेरठ सिटी से खुर्जा 04282 54406
रेवाड़ी से मेरठ कैंट 04435 54411
मेरठ सिटी से गाजियाबाद 04148 64556
गाजियाबाद से मेरठ सिटी 04149 64555
मेरठ से किराया अलग-अगल जगहों का
स्टेशन पहले अब
मुजफ्फरनगर 35 20
गाजियाबाद 30 15
सहारनपुर 55 30
नई दिल्ली 45 20