Sahar Afsha Wedding: भोजपुरी एक्ट्रेस ने ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ अब किया निकाह, वेडिंग डे पर पहना हिजाब, खेसारी संग किया था डेब्यू

Bhojpuri Actress Sahar Afsha: भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशा ने पहले शोबिज छोड़ने का ऐलान कर अपने फैंस को हैरान कर दिया था और अब शादी की तस्वीरें शेयर कर उन्हें फिर से झटका दे दिया है. वहीं शादी में हिजाब पहनकर भी सहर खूब चर्चा में हैं.

1/5

भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशा ने अपनी शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिनमें वो बेहद ही खूबसूरत दुल्हन बनीं नजर आ रही हैं. कुछ समय पहल इस्लाम के लिए ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कहकर भी वो काफी चर्चा में आ गई थीं. 

2/5

अपनी रॉयल वेडिंग में भी सहर अफशा किसी रानी की तरह सजी हुई दिखीं. उन्होंने लाइट गोल्डन कलर की ड्रेस शादी में पहनी थी. हाथों में चूड़ियां, सोने के जेवर, गले में हार और माथे पर टीका पहने सहर बेहद खूबसूरत लगीं.

 

3/5

लेकिन जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो था उनका हिजाब. शादी के दिन हिजाब पहनकर सहर काफी खूबसूरत लग रही थीं वहीं इसे लेकर उन्होंन  स्पेशल मैसेज भी शेयर किया और हिजाब की अहमियत भी लोगों को बताई. उन्होंने लिखा कि हिजाब बहुत ही खूबसूरत है और ये अल्लाह का दिया हुआ ताज है. 

4/5

सहर अफशा ने 2020 में भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा था. उन्होंने मेहंदी लगा के रखना 3 से खेसारी लाल यादव के साथ डेब्यू किया और उनकी ये फिल्म हिट रही थी. इसके बाद वो पवन सिंह के साथ भी फिल्म में नजर आए. अपने ग्लैमरस अंदाज से उन्होंने खूब लाइमलाइट बंटोरी.    

5/5

पर अचानक ही उन्होंने शोबिज को अलविदा कहने का मन बना लिया और वो ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर हो गईं. अब वो शादी कर घर बसा चुकी हैं. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं सहर की शादी में सना खान भी शामिल हुईं.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link