काजोल, रवीना, माधुरी बनीं मां पर सलमान, अक्षय और शाहरुख हो रहे और भी जवां; फरमा रहे यंग एक्ट्रेस संग रोमांस!

Actors on Screen Romance with Young Actress: काजोल, तब्बू, माधुरी हो या रवीना...एक समय में हर किसी के दिलों की धड़कन ये एक्ट्रेस आज ऑन स्क्रीन मां के किरदार निभाती दिखती हैं लेकिन शाहरुख, सलमान या अक्षय हो ये पहले से भी ज्यादा जवान होते जा रहे हैं और फिल्मा रहे हैं नई एक्ट्रेस संग रोमांस.

1/5

Shahrukh Khan: शाहरुख खान ने 90 के दशक के शुरुआत में ही अपने करियर का आगाज कर लिया था. इस लिहाजा से उन्हें इंडस्ट्री में 3 दशक से भी ज्यादा का समय हो चुका है. उनके साथ काम करने वालीं एक्ट्रेस इन दिनों मां के किरदारों में नजर आ रही हैं लेकिन शाहरुख हैं कि रोज जवान होते जा रहे हैं. कभी अपने से कई साल छोटी दीपिका संग इश्क फरमाते हैं तो कभी अनुष्का, कैटरीना संग. 

2/5

Akshay Kumar: अब खिलाड़ी के बारे में हम क्या कहें. लोगों की उम्र बढ़ती है लेकिन लगता है इनकी घटती जा रही है. तभी तो पर्दे पर अब रवीना, माधुरी और शिल्पा संग इश्क फरमाने के बाद कभी कियारा संग जोड़ी बनाते हैं तो कभी भूमि पेडनेकर संग. जो उनसे उम्र में काफी छोटी हैं. 

3/5

Salman Khan: सलमान खान ने जब करियर का आगाज किया उस वक्त वो  22 के थे लेकिन आज वो 56 साल के हैं. उनके दौर की एक्ट्रेस या तो इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं या फिर मां-बहनों के किरदार निभा रही हैं लेकिन सलमान हैं कि कभी दिशा पाटनी तो कभी करीना कपूर संग इश्क फरमाते हैं और इनके बीच उम्र का कितना फासला है वो हमें बताने की जरूरत नहीं. 

4/5

Aamir Khan: आमिर खान कितने बड़े हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जल्द ही उनकी बेटी की भी शादी होने वाली है. लेकिन फिल्मों में आज भी आमिर की जोड़ी कभी करीना संग बनती है तो कभी कैटरीना संग.

5/5

Ajay Devgan: अब आते हैं सिंघम पर. पिछले 32 सालों से स्क्रीन पर राज कर रहे अजय देवगन आज भी ऑन स्क्रीन अपने से काफी छोटी हीरोइन के साथ नजर आते हैं. फिर चाहे सोनाक्षी सिन्हा हो या तमन्ना भाटिया. रकुल प्रीत सिंह के साथ भी उनकी जोड़ी बन चुकी है. (फोटो – सोशल मीडिया) 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link