Sambhal: संभल हिंसा मामले में FSL टीम ने क्राइम वाली जगहों पर पहुंची थी. इस क्राइम सीन को रीक्रिएट किया गया और टीम ने मस्जिद के पास का भी दौरा किया. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Sambhal: सम्भल हिंसा को आज हुआ एक महीना हो गया है. यह हिंसा कैसे हुई और इसके पीछे किसका हाथ था यह पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है. ऐसे में संभल में हिंसा वाली जगह FSL टीम पहुंची है और उन्होंने क्राइम सीन को रिक्रिएट किया है.
संभल हिंसा की जांच के लिए क्राइम स्पॉट पर पहुंची एफएसएल टीम साथ एसपी भी मौजूद रहे. इस दौरान टीम ने क्राइम सीन को रीक्रिएट किया और मस्जिद के पास का भी दौरा किया गया और समझा कि हिंसा की शुरुआत कहां से और कैसे हुई थी.
वहीं संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने जी मीडिया से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन सभी जगहों पर FSL टीम के साथ बैलेस्टिक एक्सपर्ट भी साथ थे. गोली कहां से आई और जिस जगह पुलिस पर हमला हुआ, जहां से इस हिंसा की शुरुआत हुई, उन सभी जगहों पर टीम गई थी.
#WATCH | Uttar Pradesh | Sambhal SP Krishan Kumar Bishnoi says, "Violence that took place here on November 24, to investigate that - we wrote to Lucknow FSL and today, the team (FSL) came and recreated the scene..." https://t.co/uZjDm7JKDe pic.twitter.com/B4jd857ZQ3
— ANI (@ANI) December 23, 2024
बता दें, संभल हिंसा को आज एक महीना पूरा हो चुका है. अब तक इस मामले में 40 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुका है. 97 लोग जांच के दायरे में है. करीब 400 लोग ऐसे हैं जिनके पोस्टर जारी करने की तैयारी चल रही है. बता दें, इस हिंसा में 4 लोगों की जान गई थी.
संभल में शाही जामा मस्जिद पर हिंदू पक्ष की तरफ से दावा किया गया कि यहां पहले मंदिर हुआ करता था. जिसको लेकर कोर्ट ने 19 नवंबर को मस्जिद का सर्वे करने के आदेश दिए. उसी दिन एएसआई टीम साइट पर पहुंच गई और सर्वे को अंजाम दिया. इसके बाद 24 नवंबर को बाकी बचा हुआ सर्वे करने के लिए एएसआई टीम शाही मस्जिद पहुंची, लेकिन जब टीम बाहर निकली तो हिंसा हो गई. इस दौरान पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हुए और चार लोगों की मौत हो गई.
इल्जाम लगे कि पुलिस ने फायरिंग की. हालांकि पुलिस ने इन इल्जामों को सिरे से खारिज कर दिया. पुलिस एक्शन में आई और अभी तक 40 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं, संभल हिंसा मामले में सपा लीडर जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. जिन्होंने अपनी सफाई में कहा था कि जब हिंसा हुई उस वक्त वह संभल में नहीं थे.