Bollywood Actors Fees: Shahrukh Khan से Alia Bhatt तक, एक फिल्म का इतना चार्ज कर रहे ये बड़े स्टार
Actors Fees Per Movie: बॉलीवुड में फिल्मों का कारोबार अब 100 करोड़ के पास जा पहुंचा है. इस बजट में बड़े बड़े स्टार्स की फीस भी शामिल है. चलिए बताते हैं शाहरुख खान से आलिया भट्ट तक बड़े-बड़े सितारे एक फिल्म का कितना चार्ज कर रहे हैं.
करोड़ों में है फीस
Shahrukh Khan: शाहरुख खान ने अपने करियर की दूसरी पारी का आगाज कर दिया है. पठान उनकी जबरदस्त हिट रही जिसके बाद अब उनकी दो और फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं वहीं बात करें इनकी फीस की तो कहा जा रहा है किंग खान अब 100 करोड़ रूपए चार्ज कर रहे हैं.
ब्रह्मास्त्र के बाद और महंगे हुए रणबीर
Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र हिट हुई तो वहीं हाल ही रिलीज तू झूठी मैं मक्कार भी जबरदस्त हिट रही जिसके बाद वो अब अच्छी खासी फीस चार्ज कर रहे हैं. खबरों की माने तो रणबीर एक फिल्म का 25 से 30 करोड़ तक चार्ज कर रहे हैं.
आलिया ने भी बढ़ाई फीस
Alia Bhatt: बीते साल आलिया की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ हिट रही थी जिसके बाद उन्होने फीस में इजाफा कर दिया था. अब खबर है कि वो एक फिल्म का 15 करोड़ तक चार्ज कर रही हैं. आलिया की आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ है.
बॉलीवुड की असली रानी
Kangana Ranaut: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत भी किसी से कम नहीं. हालांकि पीछे उनकी काफी फिल्में फ्लॉप हुई जिसके बाद अब वो खुद के प्रोडक्शन में बनी फिल्मों पर फोकस कर रही हैं. थलाइवी के बाद कंगना ने अपनी फीस 26 करोड़ तक कर दी है.
फीस भी बढ़ी पॉपुलैरिटी भी
Ayushmann Khurrana: कहा जा रहा है कि आयुष्मान खुराना एक फिल्म केलिए 8 से 10 करोड तक चार्ज कर रहे हैं. उनकी ‘अनेक’ और ‘डॉक्टर जी’ फ्लॉप रही जिसके बाद उनकी फीस में मामूली सी कटौती भी की गई थी. आगे वो कई फिल्मों में दिखेंगे.