Red Sea international Film Festival में नजर आए बॉलीवुड के कई बड़े सितारे, अपने किलर लुक से किया सभी को घायल

Red Sea international Film Festival Looks: रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल चल रहा है जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. ये साउदी अरब में हो रहा है. यह फेस्टिवल डिफरेंट स्टोरी टेलिंग को प्रमोट करता है. यहां बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स और एक्ट्रेस जैसे कि काजोल(Kajol), शाहरुख खान(shahrukh khan), करीना कपूर खान ( kareena kapoor khan), सैफ अली खान( Saif Ali Khan), प्रियंका चोपड़ा(priyanka chopra) आदि ने अपने स्टाइल से जलवे बिखेरे हैं. आइए जानते हैं किरेड सी इंटनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इन बॉलीवुड सेलेब्स ने किस तरह का लुक रखा था.

1/5

इस फेस्टिवल में काजोल ने भी शिरकत की थी. उनकी फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' (Dilwale Dulhania Le Jayenge) की स्पेशल स्क्रीनिंग रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में की गई, यहां पर वही ब्लॉक आउटफिट में पहुंची थीं.

2/5

रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रियंका चोपड़ा ने जलवे बिखेरने में कोई कमी नहीं छोड़ी. यह अपनी ग्लिटरी आउटफिट में बेहद ही ग्लैमरस लग रही थीं.

3/5

सोनम कपूर(Sonam Kapoor) रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अलग अंदाज में दिखीं. पहले उन्होंने एक यलो अनारकली मे अपनी फोटो शेयर की लेकिन रेड कारपेट पर जाने के बाद वो एक रेड गाउन में नजर आईं.

4/5

करीना कपूर खान और सैफ अली खान दोनों ने रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल  में भाग लिया था. करीना कपूर खान जहां अपने ग्रीन ड्रेस में नजर आई वहीं सैफ अली खान ने रॉयल लुक कैरी किया था.

5/5

रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का सेकंड एडिशन जेदाह में हुआ है. इस फेस्टिवल के शुर होने के बाद किंग खान को सम्मानित किया गया था. यहां पर वह एक ब्लैक सूट में पहुंचे थे जिसमें वह बेहद किलर लग रहे थे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link