व्हील चेयर पर बैठ की पूजा, सहारा लेकर नाचीं खूब...पैर टूटने के बाद भी गणपति विसर्जन पर Shilpa Shetty ने मचा दी धूम

Shilpa Shetty Ganpati Visarjan: शिल्पा शेट्टी गणपति की बड़ी भक्त हैं लिहाजा हर साल वो बप्पा को घर लाती हैं और विदाई भी धूमधाम से करती हैं. इस बार पैर फ्रैक्चर होने के बावजूद भी गणपति विसर्जन पर शिल्पा का जोश देखने लायक था.

1/6

गणपति का स्वागत हर साल शिल्पा शेट्टी धूमधाम से करती हैं और इस मौके पर उनके घर में रौनक देखते ही बनती है. इस बार शिल्पा का पैर फ्रैक्चर था लेकिन इसका असर ना गणपति स्वागत में दिखा और ना ही गणपति की विदाई पर. 

2/6

कुछ दिन शिल्पा शेट्टी के घर पर विराजने के बाद आज गणपति ने विदा ली जिसकी तस्वीरें अब सामने आई है. इस मौके पर शिल्पा का जोश खूब देखते ही बन रहा है. तस्वीरों में शिल्पा के चेहरे की खुशी और उत्साह गजब का है. इस वक्त शिल्पा के पैर पर चोट लगी है वो चल फिर नहीं सकती. लेकिन गणेश उत्सव के उत्साह के आगे उनके दर्द की भी नहीं चली. 

3/6

शिल्पा तस्वीरों में व्हील चेयर पर बैठी नजर आ रही हैं. चूंकि वो चल फिर नहीं सकतीं लिहाजा उन्होंने इस चेयर पर बैठकर गणेश जी की आरती की, भोग लगाया. लेकिन जब बात आई डांस करने की तो शिल्पा खुद पर काबू ना रख सकीं.

4/6

गणपति विसर्जन के मौके पर जोश इतना हाई था कि टूटे पैर के साथ ही शिल्पा जमकर नाचीं और इसमें उनका साथ दिया उनकी बहन शमिता शेट्टी ने. शमिता के साथ शिल्पा ने डांस किया और फिर मीडिया को प्रसाद भी बांटा.

 

5/6

वहीं इस मौके पर हमेशा की तरह शिल्पा परिवार के साथ ट्विनिंग करती हुई दिखीं. शिल्पा ने लेमन येलो कलर का प्रिंटेड प्लावरी शरारा ड्रेस पहनी तो उनके पति राज कुंद्रा, बेटे विआन भी उन्हीं की ड्रेस से मैचिंग कुर्ता पहने हुए नजर आए.   

6/6

शिल्पा शेट्टी हर साल गणपति को घर लाती हैं, उनकी सेवा करती हैं और फिर पूरे जोश से उन्हें इस वादे के साथ विदाई देती है कि वो अगली बार फिर उनके घर विराजेंगे और हर साल गणपति ये वादा निभाते हैं. ऐसे में शिल्पा का जोश तो हाई होना लाजिमी है.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link