Varanasi News: अगर श्रद्धालु महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ का दर्शन करना चाहते हैं, तो उनके लिए खुशखबरी है. अनुमान है कि उस दिन लाखों भक्त बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचेंगे. महाशिवरात्रि और महाकुंभ के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी.
Trending Photos
Varanasi Hindi News: महाशिवरात्रि के मौके पर 26 फरवरी को बाबा विश्वनाथ के कपाट 42 घंटे तक भक्तों के लिए खुले रहेंगे. इस दिन 2.15 बजे मंगला आरती के साथ बाबा का दर्शन शुरू होगा, और कपाट पूरी रात भक्तों के लिए खोले जाएंगे. अगले दिन 27 फरवरी को रात 10.30 बजे शयन आरती के बाद बाबा आराम करेंगे. इस दौरान कुल 43 घंटे 30 मिनट तक कपाट खुले रहेंगे.
20 लाख श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के करेंगे दर्शन
महाकुंभ के दौरान रोजाना लगभग 20 लाख श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए काशी पहुंचेंगे, हालांकि, स्पर्श दर्शन पर रोक रहेगी और केवल झांकी दर्शन की अनुमति होगी. इस दौरान VIP प्रोटोकॉल पर भी प्रतिबंध रहेगा, जबकि अन्य दिनों में सुरक्षा समिति द्वारा इस पर निर्णय लिया जाएगा.
तीन वर्षों में 19 करोड़ श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे
काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद से मंदिर की आय में भी भारी वृद्धि हुई है. पिछले तीन वर्षों में 19 करोड़ से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे, और मंदिर की वार्षिक आय 86.79 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है, जो सात साल पहले 20.14 करोड़ थी.
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक
सुरक्षा को लेकर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि महाकुंभ के दौरान 10 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्राथमिकता होगी. इसके लिए जिले के बॉर्डर पर अस्थायी पुलिस चौकियां, गश्त और पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
इसे भी पढे़ं:
Varanasi News: काशी विश्वनाथ धाम में आई भक्तों की बाढ़, एक महीने तक आरती और दर्शन की बुकिंग फुल
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Varanasi Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!