`Taarak Mehta...` के टप्पू और गोगी असल जिंदगी में हैं भाई, बॉन्डिंग भी है कमाल की
टीवी जगत के फेमस शो `तारक मेहता का उल्टा चश्मा` (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के हर किरदार को लोग खूब पसंद करते हैं लेकिन टप्पू सेना की शैतानियों हर किसी को भाती हैं. आज हम आपको बताएंगे कि इसी टप्पू सेना के दो किरदार ऐसे भी रहे हैं जो असल जिंदगी में भाई हैं.
फेसम टप्पू सेना
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में टप्पू सेना की हरकतों को लोग खूब पसंद करते हैं. शो में उनकी शरारतें और समझदारी अक्सर लोगों का मन मोह लेती हैं. लेकिन क्या आपको पता है टप्पू सेना में दो किरदार ऐसे थे जो असल जिंदगी में भाई हैं.
टप्पू और गोगी हैं भाई
साल 2008 से लेकर साल 2017 तक टीपेंद्र जेठालाल गड़ा यानी टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्य गांधी (Bhavya Gandhi) और रोशन सिंह सोढ़ी के बेटे का रोल अदा करने वाले गोगी उर्फ समय शाह (Samay Shah) असल जिंदगी में भाई हैं.
भव्य की मौसी के बेटे हैं समय
भव्य गांधी (Bhavya Gandhi) का जन्म एक गुजराती-जैन परिवार में हुआ था. उनके पिता विनोद गांधी एक बिजनेसमैन थे. वहीं, उनकी मम्मी यशोधा गांधी एक हाउसवाइफ हैं. समय शाह (Samay Shah) यानी गोगी भव्य गांधी यानी टप्पू की मौसी के बेटे हैं.
भव्य ने छोड़ा शो लेकिन गोगी अब भी हैं हिस्सा
भव्य गांधी ने नौ साल तक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में टप्पू का किरदार निभाने के बाद शो को छोड़ दिया था. लेकिन गोगी अब भी शो में टप्पू सेना का हिस्सा बने हुए हैं.
कमाल की है बॉन्डिंग
भव्य गांधी (Bhavya Gandhi) और समय शाह (Samay Shah) अक्सर एक-दूसरे के साथ दिख जाते हैं. दोनों के वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आते ही रहते हैं.