TV Actresses: पर्दे पर अपनी उम्र के एक्टर्स की मां का निभाया किरदार, कुछ तो उन्हें ही दे बैठीं दिल

TV Actresses Played Role Of Mother Of Actors Of Thier Age: कुछ टीवी की हसीनाओं ने पर्दे पर अपनी ही उम्र के एक्टर्स की मां का किरदार निभाया है. इस लिस्ट में श्वेता तिवारी का नाम भी शामिल है. कुछ एक्ट्रेसेस तो अपने ऑन स्क्रीन बेटे को ही अपना दिल दे बैठीं. जानें इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है...

1/5

श्वेता तिवारी

अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर श्वेता तिवारी ने 'कसौटी जिंदगी की' में करणवीर बोहरा की मां का किरदार निभाया था. करणवीर बोहरा श्वेता तिवारी से उम्र में केवल दो साल ही छोटे हैं.

2/5

अपर्णा कुमार

टीवी अभिनेत्री अपर्णा कुमार ने 'मायावी मलिंग' में एक्टर हर्षद अरोड़ा की मां का रोल प्ले किया था. लेकिन रोचक बात ये है कि ये दोनों एक रिलेशनशिप में हैं. अपर्णा कुमार अपने ऑन स्क्रीन बेटे को ही अपना दिल दे बैठीं.

3/5

पारुल चौहान

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मोहसिन खान की मां का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस पारुल चौहान ने अपने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि उनके लिए ऐसा रोल प्ले करना थोड़ा अजीब था. एक्टर मोहसिन खान पारुल चौहान से महज चार साल छोटे हैं.

4/5

किश्वर मर्चेंट

बिग बॉस फेम किश्वर और सुय्यश की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. एक्ट्रेस किश्ववर मर्चेंट 'प्यार की एक कहानी' में अपने से कुछ साल छोटे एक्टर सुय्यश रॉय की मां बनी थीं. दोनों को एक साथ काम करते-करते एक दूसरे से प्यार हो गया.

5/5

हिना खान

हिना खान अपने बेबाक अंदाज के कारण कई लोगों के दिलों पर राज करती हैं. आपको बता दें कि हिना ने काफी कम उम्र में ही मां का किरदार निभाना शुरू कर दिया था. उन्होंने खुद से महज दो साल छोटे रोहन मेहरा की मां की भूमिका निभाई थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link