Sambhal News: नवंबर में जामा मस्जिद में एक टीम सर्वे के लिए पहुंची थी. सर्वे के दौरान जमकर बवाल हुआ था, जिसमें चार लोगों की जान चली गई थी. हिंसा के बाद से पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
Trending Photos
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में आज यानी जुमे की नमाज के दौरान पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है. वह जामा मस्जिद के रास्ते में भगवा गमछा डाले घूम रहा था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
एएसपी ने क्या कहा?
इस मामले को लेकर संभल एएसपी ने बयान दिया है. एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि जामा मस्जिद में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई है. आम रास्ते से जा रहे मोहल्ले के रहने वाले एक शख्स को रोका गया है. उससे पूछताछ हो रही. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, नौजवान ने पत्रकारों से कहा कि मेरा नाम अजय शर्मा है. जब उससे पूछा गया कि वह कहां जा रहा है, तो उसने कहा कि मैं 'भोलेनाथ' के दर्शन करने जा रहा हूं. जब शर्मा से पूछा गया कि क्या वहां कोई मंदिर है, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, संभल की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज से पहले मस्जिद के मेन गेट के सामने अचानक एक शख्स आया. वह भगवा गमछा डाले हुए था और तिलक लगाए उसी रास्ते से जा रहा था. पुलिस ने उसे फौरन हिरासत में लिया. जामा मस्जिद में शुक्रवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जुमे की नमाज अदा की जा रही थी. नमाज के लिए लोग 12 बजे से ही मस्जिद पहुंचने शुरू हो गए थे. उसी दौरान यह घटना हुई। स्थिति तनावपूर्ण होने से पहले समय रहते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ा और सीधे कोतवाली ले गई.
संभल हिंसा में 4 की मौत
गौरतलब है कि नवंबर में जामा मस्जिद में एक टीम सर्वे के लिए पहुंची थी. सर्वे के दौरान जमकर बवाल हुआ था, जिसमें चार लोगों की जान चली गई थी. हिंसा के बाद से पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. उसके बाद से ही वहां माहौल संवेदनशील बना हुआ है. मस्जिद में हर शुक्रवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नमाज संपन्न कराई जाती है. हिंसा के बाद से ही संभल जिला प्रशासन एक्शन मोड में है और हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.