Urfi Javed के संस्कारी लुक, जब-जब शर्म-ओ-हया का पहना गहना, खिल उठा चेहरे का नूर

Urfi Javed Sanskari Look: उर्फी जावेद के मॉर्डन अंदाज से तो आप वाकिफ हैं ही. हसीना जो करें वो थोड़ा. उनका अतरंगी स्टाइल देखकर तो लोगों का सिर चकरा जाता है. लेकिन जब-जब उर्फी ने ट्रेडिशनल आउटफिट को चुना तब-तब उनके चेहरे के नूर से लोगों की नजरें ही नहीं हटीं.

पूजा चौधरी Feb 27, 2023, 15:33 PM IST
1/5

उर्फी जावेद की अनदेखी अदाएं

ऐसे कई मौके आए हैं जब उर्फी ने मॉर्डन या अतरंगी आउटफिट छोड़ देसी लुक को अपनाया है और यकीन मानिए ऐसा जब-जब हुआ तब-तब लोगों कीस नजरें हसीना पर से हटाई ना हटीं. लोग उनकी खूबसूरती और जलवों को बस निहारते ही रह गए.

2/5

ट्रेडिशनल लुक में लगती हैं कमाल

कभी एयरपोर्ट पर तो कभी यूं ही देसी अंदाज में अदाओं के जलवे दिखाने जब हसीना ने सूट-सलवार या साड़ी पहनी तो लोग आंखें मल-मलकर देखते रहे, कईयों को तो यकीन भी नहीं आया कि ये वाकई उर्फी हैं.

3/5

पहना शर्म ओ हया का गहना

अक्सर बदन दिखाने वाली उर्फी जावेद पूरा बदन ढककर शर्म ओ हया का गहना पहना और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा लिए. वाकई उर्फी की खूबसूरती इंडियन लुक में और भी खिल उठी और इस तरह संस्कारी लुक में लोगों ने पूरे नंबर दे दिए.

4/5

आसमान पर खिला चांद

खासतौर से जब सिर पर पल्ला कर मोहतरमा ने यूं नवाबी अदाएं दिखाई तो लोगों के दिल धड़कने ही थे. नीले रंग के इस लिबास में उर्फी वाकई आसमान पर चांद सी खिल उठीं. वैसे हर ट्रेडिशनल आउटफिट में उर्फी ने सादगी से सभी का दिल जीत लिया है.  

5/5

उर्फी के संस्कारी लुक

उर्फी अपने स्टाइल के साथ हमेशा ही नया एक्सपेरीमेंट करती हैं और कई बार उन्होंने लोगों को चौंका दिया है. लेकिन जब-जब हसीना पूरा बदन ढककर यूं दुपट्टे में सज-धज कर आईं तो लगा मानो कायनात से परी ही उतर आई हो. लोगो को तब 440 वॉल्ट का झटका लगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link