बेटी मालती के हर प्यारे पल को कैद कर रही हैं प्रियंका चोपड़ा, अब शेयर की सुपरक्यूट तस्वीर
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनास ने अपने फैंस को एक बार फिर क्यूट फोटोज शेयर की हैं, जहां उनकी बेटी मालती की तस्वीरें भी देखने को मिली है. ये फैंस के लिए किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं है. बेटी मालती के साथ गुजारे प्यारे पल एक्ट्रेस के अब फैंस के सामने भी आए हैं. चलिए दिखाते हैं.
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जब भी सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती हैं तो उनके फैंस के लिए ये किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं होती हैं. ऊपर से जब मालती की फोटोज हो तो हर किसी का दिन बन जाता है. निक जोनस और प्रियंका की बेटी काफी क्यूट हैं, जिनकी लेटेस्ट फोटोज प्रिंयका ने शेयर की है.
देसी गर्ल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी नन्ही परी की एक दिल छू लेने वाली फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह स्वेटर, सफेद स्कार्फ, प्रिंटेड फ्लोरल जैकेट और टोपी में लिपटी हुई बदलते मौसम का आनंद ले रही हैं. तस्वीर में मालती को पतझड़ के सुनहरे रंगों से घिरे हुए देखा जा सकता है.
सर्दियों में मालती
तस्वीर में मालती हरे पौधों के बगल में खड़ी दिखाई दे रही हैं, वह बड़े ही शांत तरीके से नेचर को निहार रही हैं. कुछ दिन पहले, 'बेवॉच' अभिनेत्री ने अपनी बेटी के साथ लंदन के एक म्यूजियम की अपनी यात्रा की एक झलक शेयर की थी. तस्वीरों में मां-बेटी की जोड़ी को म्यूजियम में क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा जा सकता है. एक वीडियो में मालती म्यूजियम में रखी सभी चीजों को गौर से देखती क्लिक हुईं.
मालती की एक और तस्वीर खासा ध्यान खींच रही हैं। इसमें वो क्रिसमस ट्री को निहारती देखी जा सकती हैं. एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो 42 वर्षीय प्रियंका चोपड़ा जल्द ही “हेड्स ऑफ स्टेट” में इदरीस एल्बा और जॉन सीना के साथ और “द ब्लफ” में कार्ल अर्बन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.
प्रियंका वर्तमान में “सिटाडेल सीजन 2” की शूटिंग में व्यस्त हैं, जहां वह विशेष एजेंट नादिया सिंह के रूप में अपनी भूमिका को दोहराती दिखेंगी. रुसो ब्रदर्स द्वारा निर्देशित नए सीजन में प्रियंका सह-कलाकार रिचर्ड मैडेन संग नजर आएंगी.
इनपुट: एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.