Bhojpuri Actress on Pawan Singh: बॉलीवुड और टेलीविजिन हसीनाओं ने मी टू कैंपेन के दौरान अपने को-स्टार्स, निर्देशक और प्रोड्यूसर को लेकर कई खुलासे किए थे. कुछ खुलासे तो ऐसे थे कि उसने इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. इस कड़ी में एक और भोजपुरी हसीना का नाम जुड़ गया है. इस हसीना का नाम यामिनी सिंह (Yamini Singh) है. यामिनी भोजपुरी की चर्चित अभिनेत्री हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) के ऊपर संगीन आरोप लगाए हैं. यामिनी का कहना है कि एक बार पवन सिंह ने उन्हें कॉम्प्रोमाइज करने को कहा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पवन सिंह पर लगाए कई आरोप
यामिनी सिंह (Yamini Singh) ने न्यूज 18 चैनल को दिए इंटरव्यू में भोजपुरी स्टार पवन सिंह के ऊपर संगीन आरोप लगाए. एक्ट्रेस ने कहा- 'भोजपुरी इंडस्ट्री में ये बात सब लोग कहते हैं कि उन्होंने मुझे काम दिलाया. ये बात पूरी तरह से गलत है. मेरी पहली फिल्म 'बॉस' थी. ये फिल्म मुझे अरविंद चौबे ने ऑफर की थी. यहां पर मैं ये आपको बताना चाहती हूं कि मुझे इस फिल्म से किसी ने निकाला नहीं था बल्कि इसे मैंने खुद ही छोड़ा था.'


 



 


 



 


रात 9 बजे बुलाया स्टूडियो
इसके साथ ही यामिनी सिंह (Yamini Singh) ने पवन सिंह के बारे में बात करते हुए कहा- 'मुझे ये पता था कि पवन सिंह अच्छे इंसान है. मैं उनकी सच्चाई तब तक नहीं जानती थी. सेट पर जब उनसे पहली बार मिली तो मैंने उनकी गायिकी की तारीफ भी की थी. एक दिन मुझे देर रात 9 बजे फोन आया. कहा गया कि ऑटो पकड़ो और स्टूडियो आ जाओ. मैंने फोन पर कहा- इस समय. वहां से जवाबा आया कि फिल्म नहीं करनी है क्या? मैंने कहा- इस तरह से पवन सिंह सबसे बात करते हैं क्या? वहां से जवाब आया वो सुपरस्टार है. मैंने जवाब में कहा- मैं भी ,सुपरस्टार हूं और फोन काट दिया और फिल्म में काम करने के लिए मना कर दिया.'


 


 

 

 

 



 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by  (@yaminisingh_official)


 


कॉम्प्रोमाइज करने को कहा
इसके साथ ही यामिनी ने कहा कि 'पवन सिंह ने मुझसे कॉम्प्रोमाइज करने को कहा. वो किसी फिल्म का सीन नहीं था. वो कुछ और ही बात थी. उस दिन मैंने ये ठान लिया था कि इसी इंडस्ट्री में रहूंगी और सामने रहकर काम करूंगी.लेकिन उनके साथ काम नहीं करूंगी.'


 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं