Pithampur Toxic Waste News: पीथमपुर में आए भोपाल गैस त्रासदी के कचरे को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. आए दिन किसी ना किसी अफवाह के चलते यहां उग्र प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इस बीच इंदौर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि जो नेता या डॉक्टर जनता के बीच अफवाह फैला रहे हैं, उन पर कार्रवाई हो.
Trending Photos
Pithampur Toxic Waste News: भोपाल गैस त्रासदी का जहरीला कचरा पीथमपुर में आया है, तब से इसको लेकर प्रदेश में खूब सियासत हो रही है. पीथमपुर में जलने वाले जहरीले कचरे को लेकर आए दिन कोई न कोई अफवाह फैल रहा है. जिसके चलते विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पीथमपुर में अफवाहों के चलते हो रहे विवाद के बीच शनिवार को मोहन सरकार ने कचरे को अभी जलाने से मना कर दिया है. वहीं, इन सबके बीच बीजेपी ने कहा है कि जो डॉक्टर कचरे से कैंसर की बात कह रहे हैं उन पर कार्रवाई हो.
दरअसल, हाल ही में कुछ विशेषज्ञ डॉक्टरों ने कहा कि रासानिक कचरे के जलने से अलग-अलग तरह के धुएं निकलेंगे, जो कैंसर का कारण बन सकते हैं. इसके चलते पीथमपुर में आए दिन बवाल देखने को मिल रहा है. हालांकि, कई विशेषज्ञ यह भी कह रहे हैं कि इसमें कोई केमिकल नहीं बचा है. इसके जलने से कोई दुष्प्रभाव नहीं होगा. इसको लेकर सीएस अनुराग जैन ने साफ किया है कि इसका असर अब शून्य हो चुका है. कचरे के निष्पादन (जलाने) के मामले में कई तरह का भ्रम बना हुआ है. क्षेत्र के सीनियर नेताओं को भी सही जानकारी नहीं है.
डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई
बता दें कि यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा पीथमपुर में जलाए जाने के निर्णय पर छिड़े विवाद के बीच शनिवार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा व प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा इंदौर पहुंचे. यहां दोनों ने संभागीय नेताओं के साथ लंबी मीटिंग की. इस दौरान कहा कि कांग्रेस और अन्य पार्टियों के जो भी नेता इस मामले में जनता को भड़का रहे हैं, उन पर भी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सहमति देते हुए कहा कि ऐसे नेताओं ने नाम कोर्ट में भेजे जाएंगे. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि जो डॉक्टर कचरे से कैंसर की बात कह रहे हैं, उन पर प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए.
जानिए क्या बोले वीडी शर्मा
वीडी शर्मा ने कहा कि इस तरह का कचरा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. 25 साल के बाद उसमें कुछ भी खतरनाक नहीं बचता है. यह तथ्यों पर आधारित बात है. इस मामले में प्रशासन की भी कहीं न कहीं चूक हुई है. सही तरीके से बातों को जनता के बीच में नहीं रखा जा सका. जिसके चलते जनता इस पर रोष प्रकट कर रही है और हम कोर्ट के सामने जनता का पक्ष रखेंगे. अभी कचरे को सिर्फ पहुंचाया गया है. उसे जलाया नहीं जाएगा.
कचरा अनलोड करने की अफवाह
जब से पीथमपु में नियन कार्बाइड का जहरीला कचरा पहुंचा है, तब से वहां प्रदर्शन और बवाल देखने को मिल रहा है. पुलिस की समझाइश के बाद माहौल धीरे-धीरे शांत हुआ. शनिवार सुबह बाजार खुले. लेकिन एक बार फिर अफवाह ने प्रदर्शन को उग्र कर दिया. तारपुरा व आसपास के गांवों में अफवाह फैल गई कि कंटेनर से रासायनिक कचरा निकाला गया है और कुछ कर्मचारी हताहत हुए हैं. इसके बाद लोगों ने कंपनी के पीछे लगे खाली टेंट में भी अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. जिसके बाद भीड़ उग्र हो गई. फिलहाल प्रदर्शन करने और पुलिस की गाड़ी पर पथराव करने वालों पर कार्रवाई जारी है.
सरकार मांगेगी हाईकोर्ट से समय
बताते चले कि शनिवार को इस मामले में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. पीथमपुर में स्थानीय लोगों से चर्चा करने और उन्हें संतुष्ट करने के बाद ही जहरीले कचरे का निष्पादन शुरू होगा. सरकार निष्पादन के लिए हाई कोर्ट से और समय मांगेगी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!