क्या वाकई अयोध्या पहुंचे थे केजीएफ स्टार Yash! सामने आया वायरल फोटो का सच
Photo Fact: इस दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें साउथ के स्टार यश पीले केसरिया रंग का शॉल ओढ़े और माथे पर तिलक लगाए नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये तस्वीर अयोध्या की है. अब इस फोटो का सच सामने आ गया है.
Viral Photo: बॉलीवुड स्टार्स की यूं तो तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं वहीं इस बार केजीएफ स्टार यश (Yash) की एक तस्वीर फेसबुक पर काफी छाई हुई है. सोशल मीडिया पर इसे ये कहकर वायरल किया जा रहा है कि यश हाल ही में अयोध्या पहुंचे थे जहां उन्होंने भगवान श्री राम के दर्शन किए और राम मंदिर निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये दान भी दिए है. जैसे ही इस खबर के साथ ये तस्वीर आई तो हर ओर इसी की चर्चा होने लगी.
इस तस्वीर में साउथ के सुपरस्टार भूरे रंग के कपड़ो परर केसरिया रंग का शॉल ओढे नजर आ रहे हैं और उनके माथे पर तिलक भी लगा है. लिहाजा यश के अयोध्या पहुंचे की खबर को पूरे दावे के साथ पेश किया जा रहा है लेकिन इस खबर में कितनी सच्चाई है ये गूगल पर इस तस्वीर को सर्च करने से ही पता चल जाता है.
ये है सच्चाई
गूगल पर केजीएफ स्टार और तस्वीर को लेकर सर्च करने से जो पता चलता है उसके मुताबिक ये तस्वीर लगभग साढे 4 महीने पुरानी है वो भी अयोध्या की नहीं बल्कि तिरुपति की. यश अपनी फिल्म केजीएफ 2 की रिलीज से पहले इसी साल तिरुपति के दर्शनों के लिए गए थे. तब ही ये तस्वीर क्लिक की गई थी. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस लिहाज से जिस दावे के साथ केजीएफ की तस्वीर को वायरल किया जा रहा है वो पूरी तरह से गलत है.
2007 में यश ने शुरू किया था करियर
साल 2007 में सुपरस्टार यश की पहली फिल्म रिलीज हुई थी लेकिन उनकी किस्मत सबसे ज्यादा चमकी 2018 में जब केजीएफ रिलीज हुई. इस फिल्म की रिलीज से पहले यश को जानने वाले हिंदी सिनेमाई दर्शक बेहद कम थे लेकिन केजीएफ ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया. केजीएफ सुपरहिट पैन इंडिया मूवी है जिसने कमाई और लोकप्रियता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर