Ritesh Pandey का नया भोजपुरी गाना, रिलीज होते ही इंटरनेट पर छाया VIDEO
यह गाना रिलीज होते ही वायरल भी हो गया है. अब तक इस गाने को 3 लाख से भी अधिक लोगों ने देख लिया.
नई दिल्ली: भोजपुरी अभिनेता रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) और मधु शर्मा अभिनित गाना 'लचके कमरिया' मंगलवार को यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है. यह गाना रिलीज होते ही वायरल भी हो गया है. अब तक इस गाने को 3 लाख से भी अधिक लोगों ने देख लिया.
गाने को मिले दर्शकों के प्यार को लेकर रितेश पांडेय ने कहा, "मुझे उम्मीद थी कि गाने को लोग सराहेंगे. 'लचके कमरिया' बेहद खूबसूरत है, जिसकी मेकिंग काफी बड़े पैमाने पर हुई है. मैंने जब इस गाने को गाया था, तब लगा था कि जब गाना रिलीज होगा तो धमाल मचायेगा. आज लोगों को मेरा यह गाना पसंद आ रहा है." इस गाने की शूटिंग दुबई में हुई है. गाने में रितेश पांडेय और मधु शर्मा की केमेस्ट्री अच्छी लग रही है.
रितेश ने कहा, "गाना बवाल है. आज सबों को यह पता भी चल गया. यह अपने आप में एक अनोखा गाना है. इसमें मधु शर्मा के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा है." उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि हमारे फैंस व भोजपुरी को तमाम लोगों को हमारी जोड़ी पसंद आ रही है.
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें