Sagar District: मध्य प्रदेश में बीजेपी की अंतर्कलह कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक विधायक दूसरे विधायक की शिकायत लेकर बीजेपी कार्यालय पहुंचे हैं.
Trending Photos
BJP MLA Brijbihari Pateria: मध्य प्रदेश का सागर जिला इन दिनों प्रदेश की राजनीति का केंद्र बना हुआ है. क्योंकि यहां बीजेपी की अंतर्कलह खुलकर सामने आ चुकी है. पिछले दिनों मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का विवाद खुलकर सामने आया था तो अब एक और विधायक ने दूसरे विधायक की शिकायत की है. वह अपने समर्थक पार्षदों के साथ बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने सागर जिले एक सीनियर विधायक पर अपने विधानसभा क्षेत्र में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है.
देवरी विधायक बृजबिहारी पटेरिया ने लगाया आरोप
दरअसल, सागर जिले की देवरी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक ब्रजबिहारी पटेरिया एक बार फिर चर्चा में हैं. वह अपने समर्थक पार्षदों के साथ मंगलवार को भोपाल स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे और सागर विधायक शैलेंद्र जैन पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 'सागर विधायक शैलेंद्र जैन देवरी विधानसभा में हस्तक्षेप करते हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की है, जबकि संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मुलाकात नहीं हो पाई है, उन्होंने कल मुलाकात का समय दिया है, ऐसे में उनसे मुलाकात कर पूरी स्थिति से अवगत कराया जाएगा. मेरे साथ देवरी नगर परिषद के 12 विधायक भी आए हैं, जिनकी अपनी-अपनी समस्याएं हैं, जिसे पार्टी के सामने रखा जाएगा.' बताया जा रहा है कि इन पार्षदों के पास इस्तीफे भी थे.
15 में से 12 पार्षद विधायक के साथ पहुंचे
बता दें कि देवरी नगर परिषद में 15 पार्षद हैं, लेकिन विधायक बृजबिहारी पटेरिया के साथ कुल 12 पार्षद थे. जिससे मामले की गंभीरता को समझा सकता है. विधायक के साथ आए पार्षदों का कहना है 'हम सीएम मोहन यादव से भी मुलाकात करना चाहते हैं, हम अपना इस्तीफा भी साथ लेकर आए हैं, क्योंकि सागर के बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन हमारी देवरी विधानसभा में हस्तक्षेप कर रहे हैं, इसलिए हम सब लोग भोपाल आए हैं.' बता दें कि देवरी नगर परिषद में फिलहाल बीजेपी की सरकार है, यहां नेहा अलकेश जैन अध्यक्ष हैं. लेकिन अब यहां बीजेपी पार्षदों की कलह ही खुलकर सामने आ गई है. मामला विकास कार्यों से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसको लेकर बीजेपी के ही पार्षद आमने-सामने आ गए हैं.
ये भी पढ़ेंः MP में BJP अध्यक्ष की रेस हुई दिलचस्प, ये 3 नेता बड़े दावेदार, क्या होगा ST प्रयोग !
पार्षदों का आरोप है कि देवरी की वर्तमान नगर परिषद की अध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी प्रत्याशी बृज बिहारी पटेरिया के खिलाफ ही काम किया था. उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की भी तैयारी थी, लेकिन सरकार ने तभी तीन साल तक अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाने का नियम बना दिया. जिसके चलते अविश्वास प्रस्ताव नहीं आ पाया, लेकिन नगर परिषद में जो अनियमितताएं हुई है उन पर हमने कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन सागर विधायक शैलेंद्र जैन के हस्तक्षेप के कारण उन पर कार्रवाई नहीं हुई थी.
देवरी विधायक ने लिख दिया था इस्तीफा
बता दें कि सागर जिले की देवरी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बृजबिहारी पटेरिया पूर्व मंत्री और खुरई से बीजेपी के सीनियर विधायक भूपेंद्र सिंह के करीबी माने जाते हैं. इससे पहले भी वह तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने एक मामले में कार्रवाई नहीं होने पर अपना इस्तीफा देने का फैसला कर लिया था, उन्होंने इस्तीफा लिख भी दिया था, जो वायरल भी हुआ था, हालांकि बाद में उन्होंने अपना फैसला बदल दिया था. बता दें कि बृजबिहारी पटेरिया दूसरी बार के विधायक हैं, वह एक बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने जा चुके हैं, लेकिन 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले वह बीजेपी में शामिल हो गए थे और बीजेपी के टिकट पर दूसरी बार विधायक चुने गए थे.
ये भी पढ़ेंः MP में आज होगा BJP के जिलाध्यक्षों का ऐलान ? इन जिलों में लग सकता है होल्ड
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!