नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों से नेशनल टीवी स्टार बन चुकी हैं एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) का हर अंदाज उनके फैंस को मदहोश कर देता है. भले ही वह लंबे समय से भोजपुरी फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं लेकिन आज भी मोनालिसा के भोजपुरी गाने काफी पसंद किए जाते हैं. खासकर जब गाने में वह भोजपुरी इंटरनेशनल स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हों तो वीडियो का वायरल होना तय है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक बार फिर मोनालिसा (Monalisa) और पवन सिंह (Pawan Singh) का एक पुराना भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song Video) सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस गाने में दोनों स्टार्स की हॉट केमिस्ट्री देखकर आप भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. देखिए ये शानदार वीडियो...



पवन सिंह और मोनालिसा का यह भोजपुरी गाना 'जहगे पे जाता' साल 2019 में रिलीज किया गया था. अब एक बार फिर यह वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. विनस भोजपुरी द्वारा अपलोड किए गए इस गाने के वीडियो को अब तक 12,768,292 बार देखा जा चुका है. 


वर्कफ्रंट की बात करें तो मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों टीवी शो 'नमक इस्क का' (Namak Ishq Ka) में नजर आ रही हैं. उनके साथ ही इस सीरियल में श्रुति शर्मा और आदित्य ओझा, विशाल आदित्य सिंह भी काम कर रहे हैं. 


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें